India vs Afghanistan super 8 match toss: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Men's T20 World Cup 2024) का 43वां और सुपर 8 स्टेज का तीसरा मुकाबला ग्रुप 1 में शामिल भारत और अफगानिस्तान के बीच बारबाडोस में है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि विकेट अच्छा लग रहा है और नहीं पता कि किस तरह खेलेगा। पिच पर घास नहीं है, मुझे लगता है कि यह धीमी हो जाएगी। यह न्यूयॉर्क से बेहतर है। हमें तेजी से परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाना होगा। हम दो दिन से यहां हैं, हमने काफी क्रिकेट खेली है। यह समझने से जुड़ा है कि इस तरह के हालात में हमें क्या करने की जरूरत है। भारत ने मोहम्मद सिराज की जगह कुलदीप यादव को प्लेइंग XI में शामिल किया है।
वहीं, अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी करते। यह इस पर अधिक निर्भर करता है कि आप टी20 में कैसे खेलते हैं। हमारी तैयारियों और चीजों के आगे बढ़ने से खुश हूं। हम अच्छी टीमों का सामना कर रहे हैं, हमें अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने और अपना नैसर्गिक खेल खेलने की जरूरत है। यह परिस्थितियों के अभ्यस्त होने में मदद करता है। हमें अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी। अफगानिस्तान ने भी अपनी प्लेइंग XI में एक बदलाव किया है और करीम जनत की जगह हजरतुल्लाह जजई आए हैं।
आज के मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, हजरतुल्लाह जजई, गुलबदीन नैब, अजमतुल्लाह ओमरज़ई, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी
आपको बता दें कि भारत ने ग्रुप A में पहला स्थान हासिल करते हुए सुपर 8 के लिए अपनी जगह बनाई थी। टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में आयरलैंड, पाकिस्तान और यूएसए को हराया था, जबकि कनाडा के खिलाफ उसका मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। वहीं, अफगानिस्तान ने ग्रुप सी से दूसरी टीम के रूप में सुपर 8 में स्थान पक्का किया था। अफगानिस्तान ने अपने शुरूआती तीन मुकाबले जीते थे लेकिन आखिरी मैच में वेस्टइंडीज के हाथों करारी हार मिली थी।
इन दोनों टीमों के बीच 8 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले हुए हैं, जिसमें भारत ने 7 जीते हैं, जबकि एक का नतीजा नहीं निकला। ऐसे में भारत का पलड़ा भारी है लेकिन अफगान टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता है।