Rahmanullah Gurbaz on Jasprit Bumrah: भारतीय टीम आज से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में सुपर 8 की अभियान की शुरुआत करेगी। भारत को सुपर 8 में अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान से खेलना है। दोनों टीम अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर 8 में पहुंची है। ऐसे में भारत और अफगानिस्तान के बीच आज धमाकेदार मुकाबला फैंस को देखने के लिए मिल सकता है। इस टक्कर से पहले अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज ने भारतीय टीम के गेंदबाजों को वॉर्निंग देते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुकाबले में मेरा टारगेट सिर्फ जसप्रीत बुमराह नहीं होंगे।
भारत के सभी गेंदबाज होंगे मेरे टारगेट
रहमनुल्लाह गुरबाज ने आईसीसी के एक वीडियो में बात करते हुए भारतीय गेंदबाजों को वॉर्निंग दी है। उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मेरा टारगेट सिर्फ जसप्रीत बुमराह नहीं होंगे। मैं सिर्फ बुमराह को ही नहीं बल्कि भारत के सभी गेंदबाजों को अपना टारगेट बनाने की कोशिश करूंगा। भारत के लिए सिर्फ बुमराह ही नहीं 5 गेंदबाज गेंदबाजी करेंगे। मुझे भी बुमराह के अलावा सभी का सामना करना है और हो सकता है कोई दूसरा गेंदबाज मेरा विकेट ले ले। लेकिन हां अगर मुझे उन्हें मारने का मौका मिलेगा तो मैं जरूर मारूंगा। इसमें बुमराह, अर्शदीप या सिराज कोई भी हो सकता है। अगर वह मेरे रडार में गेंदबाजी करेंगे तो मैं उस पर प्रहार करूंगा। मैं उन गेंदों पर या तो आउट हो जाऊंगा या उसे हिट करूंगा।’
अफगानिस्तान टीम की मानसिकता पर बात करते हुए रहमनुल्लाह गुरबाज ने कहा, ‘हमने पहले भी वर्ल्ड कप खेला है और हम फिर से यहां हैं लेकिन पहले और अब में बहुत अंतर है। यह अंतर हमारी मानसिकता का है। पहले हमारी मानसिकता वर्ल्ड कप में भाग लेने की थी पर अब हमारी मानसिकता वर्ल्ड कप में चैंपियन बनने की है। चैंपियन बनने का हम पर कोई दबाव नहीं है। हम एक समय पर एक ही मैच पर ध्यान दे रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि हम अपना लक्ष्य हासिल करेंगे और हम पहले सेमीफाइनल और फिर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे।’ रहमनुल्लाह गुरबाज की बातों से साफ है कि वह अफगानिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप का पहला खिताब जिताना चाहते हैं।