11 जनवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज (IND vs AFG) के पहले मुकाबले से भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) बाहर हो गए हैं। कोहली के बाहर होने की जानकारी भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने दी। कोहली निजी कारणों की वजह से पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। इसी वजह से उन्होंने टीम के साथ ट्रैवल भी नहीं किया था।
7 जनवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए घोषित हुई टीम में विराट कोहली का भी नाम था, जो 2022 में टी20 वर्ल्ड कप के बाद से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे छोटा फॉर्मेट नहीं खेल रहे थे। काफी चर्चा चल रही थी कि अब शायद कोहली हमें टी20 में भारत के लिए खेलते हुए ना दिखें लेकिन चयनकर्ताओं ने अनुभवी बल्लेबाज को आगामी सीरीज के लिए मौका दिया है।
बुधवार को मुकाबले से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में आये भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कि विराट कोहली पहला टी20 निजी कारणों की वजह से नहीं खेलेंगे लेकिन दूसरे और तीसरे टी20 के लिए उपलब्ध रहेंगे।
विराट कोहली किस वजह से बाहर हुए हैं, इसका पता नहीं लग पाया है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि वह अपनी बेटी वामिका का जन्मदिन मनाने की वजह से पहले टी20 से बाहर हो गए हैं। वामिका का जन्मदिन 11 जनवरी को ही होता है और इस बार वह तीन साल की हो जाएँगी।
आपको बता दें कि दाएं हाथ के बल्लेबाज ने हाल ही में खुद को टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए उपलब्ध बताया था और अब उनके पास अफगानिस्तान सीरीज और आईपीएल के माध्यम से टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में खुद की दावेदारी पेश करने का सुनहरा मौका होगा।
अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए भारतीय स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , आवेश खान, मुकेश कुमार।