ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट (IND vs AUS) के पहले दिन सबकुछ भारत के पक्ष में रहा लेकिन उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) का प्रदर्शन ही निराशा का कारण बना। राहुल की पारी काफी धीमी रही, जबकि दूसरे छोर से कप्तान रोहित शर्मा तेजी से रन बना रहे थे। भारतीय उपकप्तान की धीमी पारी पर पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने भी सवाल उठाया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया का बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं देखने को मिला और टीम महज 177 रन ही बना पाई। जवाब में, भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए थे। भारत ने एकमात्र विकेट केएल राहुल का गंवाया, जिन्होंने 71 गेंदों में एक चौके की मदद से 20 रन बनाये और टॉड मर्फी की गेंद पर उन्हीं को एक आसान कैच थमा बैठे। उनके आउट होने पर रोहित भी काफी निराश नजर आये जो 56 रन बनाकर नाबाद हैं।
अपने यूट्यूब चैनल पर भारत की पारी का रिव्यु करते हुए, आकाश चोपड़ा ने कहा कि दोनों भारतीय ओपनर ने एक-दूसरे से विपरीत पारी खेली। उन्होंने कहा,
यह 177 रन वाली पिच नहीं थी, कम से कम 275 रन तो बनने चाहिए थे। रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से दिखाया और पैट कमिंस के पहले ओवर में रन बटोरे। केएल राहुल दूसरे छोर पर बेहद धीमी गति से खेल रहे थे। वह इस तरह क्यों खेल रहे थे? यह एक प्रश्न है।
राहुल अपना स्थान बचाने के लिए खेल रहे थे - आकाश चोपड़ा
केएल राहुल ने पिछले काफी समय से रन नहीं बनाये हैं। पिछले साल बांग्लादेश दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज में भी उनका बल्ला शांत था। ऐसे में उनके ऊपर निश्चित तौर पर दबाव है। इसी वजह से आकाश चोपड़ा का मानना है कि राहुल शायद अपनी जगह सुरक्षित करने को खेल रहे थे। उन्होंने कहा,
उनके पास इतने सारे शॉट हैं। हालांकि वह उप-कप्तान हैं, लेकिन शायद उनके दिमाग में यह चल रहा है कि उनकी जगह खतरे में है, इस वजह से उन्हें थोड़ा संभलकर खेलने की जरूरत है। केएल राहुल मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं, आप यहां तक कहते हैं कि मैं पक्षपाती हूं, लेकिन यह एक आसान आउट था।