विराट कोहली ने बीमार होने के बावजूद भीषण गर्मी में 8 घंटे से ज्‍यादा समय बल्‍लेबाजी की, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने जताई चिंता

विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर का 75वां शतक पूरा किया
विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर का 75वां शतक पूरा किया

भारतीय टीम (India cricket team) के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने 1204 दिनों का सूखा खत्‍म करते हुए रविवार को अपना 28वां टेस्‍ट शतक पूरा किया। अहमदाबाद में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के चौथे टेस्‍ट के चौथे दिन विराट कोहली ने ऑस्‍ट्रेलियाई (Australia Cricket team) गेंदबाजों का डटकर मुकाबला किया और 364 गेंदों में 15 चौके की मदद से 186 रन बनाए। यह कोहली का 75वां अंतरराष्‍ट्रीय शतक है।

पूर्व भारतीय कप्‍तान कोहली की पारी की बदौलत भारत ने पहली पारी में 571 रन बनाए और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी के आधार पर 91 रन की बढ़त हासिल की। ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी 480 रन पर ऑलआउट हुई थी।

कोहली की पारी के बाद उनकी पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा ने अपने आधिकारिक इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक बड़ा खुलासा किया था। उन्‍होंने संकेत दिए थे कि कोहली ने बीमार होने के बावजूद ऐसी पारी खेली। अनुष्‍का ने अपनी टाइमलाइन पर लिखा, 'शांत रहते हुए बीमारी में खेलना हमेशा मुझे प्रेरित करता है।'

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने कहा कि विराट कोहली के बीमार होने की वजह अहमदाबाद में भीषण गर्मी हो सकती है। अगरकर ने स्‍टार स्‍पोर्ट्स पर कहा, 'विराट कोहली के करियर की सबसे शानदार चीजों में से एक है फिटनेस। वो कड़ी मेहनत करते हैं। उन्‍होंने इस गर्मी में 8 घंटे से ज्‍यादा बल्‍लेबाजी की। तो आपको चिंता होना जाहिर है। मगर आप बीमार होने के बावजूद खेलो, तो मुझे नहीं लगता कि पूर समय फुर्तीले बने रह सकते हो। मगर मुझे नहीं दिखा कि कोहली ने रन लेने का कोई मौका गंवाया हो।'

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने आगे कहा, 'यह हमेशा से बात रही है। सभी महान खिलाड़ी ऐसा करते हैं। उन्‍हें कुछ अतिरिक्‍त ऊर्जा मिलती है तो उनका समर्पण पारी में दिखता है। कोहली बड़े रन बनाने के लिए प्रतिबद्ध थे और उन्‍हें अतिरिक्‍त ऊर्जा का एहसास हुआ होगा।'

Quick Links