बॉर्डर-गावस्कर 2023 (IND vs AUS 2023) सीरीज का चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद में चल रहा है। इस टेस्ट मैच के चौथे दिन विराट कोहली (Virat Kohli) ने करीब 3 साल बाद एक शानदार और बड़ा शतक जड़ा। विराट काफी लंबे टाइम से अपने फॉर्म को लेकर परेशान थे। 70 शतक बनाने के बाद उनके करियर में शतकों का ऐसा अकाल आया है, जो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा था। लेकिन, अब विराट की फॉर्म तीनों फॉर्मेट में वापस आ चुकी है।
विराट की शानदार पारी के बारे में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर अलेक्स ने भी जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि, विराट हमें आउट करने का एक भी मौका नहीं दिया।
एलेक्स कैरी ने कहा,
"मुझे कोहली की पारी को देखकर कोई हैरानी नहीं हुई। उन्हें एक अच्छा ट्रैक मिला और उन्होंने उस पर एक बड़ी पारी खेलकर दिखाया कि असल में कैसे ऐसी पारियां खेली जाती है।"
विराट के फैन हुए एलेक्स कैरी
अहमदाबाद टेस्ट मैच का चौथा दिन खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए। उनसे विराट कोहली की शतकीय पारी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान एक क्लास प्लेयर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को अपनी पूरी पारी में कोई मौका नहीं दिया।
कोहली की तारीफ करते हुए एलेक्स कैरी ने आगे कहा,
"वह एक शानदार खिलाड़ी हैं और उन्होंने हमें एक भी मौका नहीं दिया, जिसपर हम उन्हें आउट कर सके। हमसे जितना हो सका, उतना हमने उन्हें कंट्रोल करने की कोशिश की और उनके अलावा बाकी विकेट चटकाने की कोशिश की। जब भी आप भारत आते हैं और विराट बल्लेबाजी करने आ जाएँ, तो आपको पता होता है कि अब काफी मुश्किल होने वाली है और उन्होंने आज वाकई में काफी अच्छा खेला।"
आपको बता दें कि विराट कोहली ने 364 गेंदों में 186 रनों की शानदार पारी खेली। कोहली ने अपनी इस पारी में 15 चौके लगाए, जिनमें से 10 चौके उन्होंने अपना शतक पूरा करने के बाद अगले 86 रनों में लगाए थे। उनकी इस पारी के साथ उन्होंने टेस्ट में 28वां और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 75वां शतक लगाया।
कोहली की इस विराट पारी की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के 480 रनों का जवाब 571 रन बनाकर दिया और 91 रनों की बढ़त प्राप्त की।