भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट (IND vs AUS) मुकाबला 1 मार्च से होने है, जो इंदौर में खेला जायेगा। इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने टीम के प्रमुख बल्लेबाज और तीसरे टेस्ट में कप्तानी को तैयार स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को लेकर बड़ा बयान दिया है। ली ने इंदौर टेस्ट में स्मिथ के बल्ले से एक बड़े स्कोर की उम्मीद लगाई है।
ऑस्ट्रेलिया को पहले दो टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा और इसके पीछे उनकी खराब बल्लेबाजी मुख्य वजह रही। बल्लेबाजी में उनके प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन भी खेली गई चार पारियों में कुछ खास नहीं रहा है। नागपुर में उन्होंने 37 और नाबाद 25 का स्कोर बनाया था। वहीं, दिल्ली में पहली पारी में उनका खाता भी नहीं खुला था और दूसरी पारी में सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए थे। आगामी दो मैचों अगर ऑस्ट्रेलिया को लड़ाई करनी है तो फिर स्मिथ को अपना धाकड़ खेल दिखाना होगा।
अपने यूट्यूब चैनल पर ब्रेट ली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले स्टीव स्मिथ की शानदार फॉर्म का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आगामी दो टेस्ट में स्मिथ कम से कम एक शतक जरूर लगाएंगे। तेज गेंदबाज ने कहा,
नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ बेहतरीन बल्लेबाज थे। वह शायद उन लोगों में से थे जो कठिन ओवरों और उन कठिन समय से गुजरने के लिए सबसे दृढ़ लग रहे थे। इसलिए मैं स्टीव स्मिथ से बड़े शतक की उम्मीद कर रहा हूं, शायद अगले टेस्ट में या उसके बाद शतक, क्योंकि मुझे लगता है कि वह वास्तव में अच्छी फॉर्म से आ रहे हैं, भले ही वह कोई बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। मेरा मानना है कि वह एक बड़े स्कोर के लिए तैयार हैं।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले बिग बैश लीग में स्टीव स्मिथ ने की थी रनों की बारिश
भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेली गई थी और टीम के कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। स्टीव स्मिथ ने भी सिडनी सिक्सर्स के लिए पांच मुकाबले खेले थे और बेहद आक्रामक रवैये से रनों की बारिश की थी। उन्होंने पांच पारियों में 86.50 के औसत और लगभग 175 के स्ट्राइक रेट से दो शतक और एक अर्धशतक की मदद से 346 रन बनाये थे।