भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन टेस्ट रिकॉर्ड रहा है और उन्होंने अहमदाबाद टेस्ट (IND vs AUS) के दौरान कंगारू टीम के खिलाफ एक और खास उपलब्धि अपने नाम कर ली। पुजारा ने अपनी पारी में 9 रन बनाते ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 रन बनाने की उपलब्धि हासिल कर ली। ऐसा करने वो सिर्फ तीसरे भारतीय हैं।
इस मुकाबले से पहले चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 मुकाबलों में 51 से अधिक की औसत से 1991 रन बनाये थे और उन्हें 2000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 9 रनों की जरूरत थी। उन्होंने भारतीय पारी के 27वें ओवर में अपनी पारी के 9 रन पूरे किये और 2000 रनों के आंकड़े को हासिल किया। इससे पहले भारत की तरफ से सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल कर पाए थे और अब पुजारा भी इस लिस्ट में शुमार हो गए हैं।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2000 से अधिक रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बने चेतेश्वर पुजारा
अहमदाबाद टेस्ट में 2000 रन पूरे करने वाले पुजारा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऐसा करने वाले छठे बल्लेबाज भी बन गए। उनसे पहले पांच बल्लेबाजों ने ऐसा किया था, जिसमें तीन भारतीय और दो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शामिल थे। इस लिस्ट में सबसे ऊपर सचिन तेंदुलकर मौजूद हैं जिनके नाम 3262 रन दर्ज हैं और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। दूसरे स्थान पर रिकी पोंटिंग 2555 रनों के साथ काबिज हैं। इसके बाद क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर वीवीएस लक्ष्मण (2434) और राहुल द्रविड़ (2143) हैं। माइकल क्लार्क 2049 रनों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पुजारा ने अहम मौकों पर बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है लेकिन अभी तक एक बड़ी पारी उनके बल्ले से नहीं आई है। इस सीरीज के पहले तीन मैचों में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 0, 31*, 1 और 59 का स्कोर बनाया है। ऐसे में पुजारा अहमदाबाद टेस्ट में एक बड़ी पारी जरूर खेलना चाहेंगे।