IND vs AUS: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के सीरीज जीतने का डेविड वॉर्नर ने 'पुष्पा' स्टाइल में मनाया जश्न, सामने आई तस्वीर  

Neeraj
India v Australia - 3rd ODI Match
India v Australia - 3rd ODI Match

बीते बुधवार (22 मार्च) को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला गया, जिसे कंगारू टीम ने 21 रनों से जीता। इस जीत के साथ उन्होंने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। सीरीज जीतने के बाद डेविड वॉर्नर (David Warner) को ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाते समय 'पुष्पा' स्टाइल में जश्न मनाते नजर आये। उनके इस खास सेलिब्रेशन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अक्सर फैंस के लिये सोशल मीडिया पर मजेदार रील्स शेयर करते रहते हैं। मैदान पर भी उन्हें जब मौका मिलता है वो फैंस का मनोरंजन करने से नहीं चूकते हैं। भारतीय बल्लेबाजी के दौरान जब वॉर्नर बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग कर रहे थे तब उन्हें पुष्पा के अंदाज़ में चलते हुए देखा गया था, जिसके वीडियो ने खूब सुर्खियां बटोरीं। वहीं, सीरीज जीतने के बाद जब पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवा रही थी तब वॉर्नर बीच में खड़े होकर 'झुकेगा नहीं साला' वाला पोज़ बना रहे थे।

आप भी देखें यह तस्वीर:

ऑस्ट्रेलियाई टीम ट्रॉफी के साथ
ऑस्ट्रेलियाई टीम ट्रॉफी के साथ

गौरतलब है कि डेविड वॉर्नर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वो ऑस्ट्रेलिया वापस चले गए थे। वनडे सीरीज में वॉर्नर पूरी तरह से फिट होकर फिर से टीम में शामिल हुए थे। हालाँकि, पहले दो मैचों में उन्हें प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया था। चेन्नई में खेले गए तीसरे वनडे में वॉर्नर को खेलने का मौका मिला और 31 गेंदों में 23 रन बनाये।

जानिये कैसा रहा मैच का हाल

वहीं, अंतिम मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मिचेल मार्श (47) और एलेक्स कैरी (38) की अहम पारियों की मदद से 49 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 269 रन बनाये। जवाबी पारी में टीम इंडिया 49.1 ओवरों में 248 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम ज़म्पा सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने दस ओवर के स्पेल में 45 रन देकर 4 बल्लेबाजों के विकेट झटके, जिसके लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment