IND vs AUS: भारत के खिलाफ T20I सीरीज से बाहर हुए डेविड वॉर्नर, अहम वजह आई सामने 

India Cricket WCup
डेविड वॉर्नर ने आईसीसी टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म दिखाई थी

23 नवंबर से भारत के खिलाफ शुरू हो रही 5 मैचों की T20I सीरीज (IND vs AUS) में ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) नहीं नजर आएंगे। अनुभवी खिलाड़ी वर्ल्ड कप के सफल अभियान के बाद, सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है और वह वापस स्वदेश लौटेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज के लिए पहले ही अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया था और अब वॉर्नर भी बाहर हो गए हैं। ऑलराउंडर आरोन हार्डी को ओपनिंग बल्लेबाज के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया गया है।

डेविड वॉर्नर ने वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 535 रनों के साथ टूर्नामेंट समाप्त किया और खुद पर दिखाए गए भरोसे को पूरी तरह से सही साबित किया।

भारत के खिलाफ T20I सीरीज के लिए पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क की तिकड़ी को पहले ही आराम दे दिया गया था। वहीं, अब वॉर्नर ने भी आगामी टेस्ट समर की तैयारी के लिए अपना नाम वापस ले लिया है। विस्फोटक ओपनर अगले साल सिडनी में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद टेस्ट से संन्यास की घोषणा पहले ही कर चुके हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान में कहा,

चयनकर्ताओं ने फैसला किया कि वॉर्नर वर्ल्ड कप में सफल प्रदर्शन के बाद स्वदेश लौटेंगे।

डेविड वॉर्नर के सीरीज में ना खेलने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप 2023 जीतने वाले स्क्वाड के सात खिलाड़ी T20I सीरीज में हिस्सा लेते नजर आएंगे। इन खिलाड़ियों में सीन एबॉट, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस और एडम ज़म्पा के साथ-साथ रिज़र्व स्पिनर तनवीर सांघा शामिल हैं।

भारत के खिलाफ T20I सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का अपडेटेड स्क्वाड

मैथ्यू वेड (कप्तान), ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, जोश इंग्लिस, आरोन हार्डी, जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, नाथन एलिस, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा, तनवीर सांघा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment