भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 2023) के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। इस सीरीज के पहले दो मैच हो चुके हैं, जिसमें भारत को दो आसान जीत मिली है। भारत के लिए पहले दोनों टेस्ट मैच काफी अच्छे साबित हुए। नागपुर और दिल्ली के टेस्ट मैचों में भारतीय टीम के लिए सब कुछ अच्छा रहा था, लेकिन केएल राहुल (KL Rahul) की खराब फॉर्म जरूर चिंता का विषय बनी हुई है।
केएल राहुल की खराब फॉर्म ने क्रिकेट के दिग्गजों को आपस में भिड़ने के लिए मजबूर कर दिया है। अब केएल राहुल को वेस्टइंडीज के एक दिग्गज का समर्थन मिला है, जिनका मानना है कि आखिरकार भारतीय बल्लेबाज भी एक इंसान ही है और इसलिए उनकी इतनी आलोचना करना ठीक नहीं है। भारत के एक वरिष्ठ खेल पत्रकार विमल कुमार ने वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर इयान बिशप से पूछा कि वह केएल राहुल के फॉर्म पर क्या कमेंट करना चाहेंगे, तो इसके जवाब में बिशप ने कहा,
"मेरे पास इस बहस पर कहने के लिए कुछ नहीं है। यह दौर हर एक क्रिकेटर की लाइफ में आता-जाता रहता है। मैं भी एक खिलाड़ी के तौर पर ऐसे दौर से गुजरा रहा हूं। दूसरे देशों के मुकाबले भारत में ये सब चीजें कुछ ज्यादा गंभीर हो जाती है और ऐसा शायद भारत की इतनी बड़ी आबादी की वजह से होता होगा।"
केएल राहुल का फॉर्म ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले भी काफी खराब था, लेकिन फिर भी उन्हें पहले दो टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला। इन 2 मैचों की तीन पारियों को मिलाकर केएल सिर्फ 38 रन ही बना पाए। अब देखना होगा कि राहुल को टीम इंडिया इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में खेलने का मौका देती है या नहीं।
बिशप ने आगे कहा,
"बाहर से देखने में ऐसा लगता है कि यह (किसी की खराब फॉर्म) बहस करने के लिए एक अच्छा विषय है, लेकिन आखिरकार यह खिलाड़ी भी एक इंसान ही है। मैं हमेशा देखता हूं कि उनका (केएल राहुल) नाम हमेशा सोशल मीडिया पर ट्रोल होता रहता है। यह आसान नहीं है। वह काफी काबिल क्रिकेटर हैं और वह अपना रास्ता खुद ढूंढ लेंगे। इसमें थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन मैं इस बहस में नहीं पड़ना चाहता। लोग पर्सनल होते जा रहे हैं। आपको सिर्फ उन चीजों के बारे में बातें करनी चाहिए, जो फील्ड में हुई हों।"