IND vs AUS: हार्दिक पांड्या हो सकते हैं ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज से बाहर, भारतीय स्क्वाड के चुने जाने को लेकर अहम जानकारी आई सामने 

हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हो गए थे
हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हो गए थे

वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के चार दिन बाद ही भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ पांच मैचों की T20I सीरीज खेलनी है, जिसमें उम्मीद लगाई जा रही थी कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कप्तानी की जिम्मेदारी उठाएंगे। हालाँकि, अब जानकारी आ रही है कि वो इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं। दाएं हाथ के ऑलराउंडर को 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोट लग गई थी, जिससे वो अभी तक पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं। इसी वजह से उनके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I सीरीज में खेलने की संभावना नहीं नजर आ रही।

हार्दिक पांड्या को बाएं टखने में चोट आई थी और उनको बीसीसीआई मेडिकल स्टाफ द्वारा छह से आठ हफ्ते आराम की सलाह दी गई है। शुरुआत में उम्मीद लगाई जा रही थी कि वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में दाएं हाथ का ऑलराउंडर फिट होकर खेलेगा लेकिन सूजन कम नहीं हुई और फिटनेस टेस्ट के दौरान दर्द की भी समस्या हुई। इसी वजह से उनको टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा रिप्लेसमेंट के तौर पर चुने गए थे।

ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 नवंबर से शुरू होने वाली T20I सीरीज के लिए भारत के स्क्वाड का ऐलान 15 नवंबर को होगा। इसी दिन रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड से वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में होना है।

T20I सीरीज से भारत के वर्ल्ड कप स्क्वाड में ज्यादातर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है और उन खिलाड़ियों को ही मौका मिलने की उम्मीद है जो एशियन गेम्स में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। उस टीम की अगुवाई ऋतुराज गायकवाड़ ने की थी और उसमें यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई जैसे खिलाड़ी शामिल थे।

वहीं, भारतीय टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी एक बार फिर से वीवीएस लक्ष्मण के ऊपर होगी। मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल वर्ल्ड कप तक ही है और अभी तक उनके भविष्य को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now