भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से प्रमुख ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बाहर, IPL 2023 में भी खेलना मुश्किल 

झाई रिचर्डसन को हैमस्ट्रिंग की समस्या फिर से हो गई है
झाई रिचर्डसन को हैमस्ट्रिंग की समस्या फिर से हो गई है

17 मार्च से भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs AUS) के आगाज से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज झाई रिचर्डसन (Jhye Richardson) चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को बिग बैश लीग के हालिया सीजन में हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई थी और उन्हें वापसी करते हुए पहले ही ग्रेड गेम के दौरान यह समस्या फिर से हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज का इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र में खेलना भी संदिग्ध है। रिचर्डसन काफी लम्बे समय से अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं खेल पाए हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी बार जून, 2022 में मुकाबला खेला था।

रिचर्डसन की चोट का शुरू में मामूली उपचार किया गया था, और यह उम्मीद की गई थी कि वह बीबीएल फाइनल के लिए वापस आ जायेंगे, लेकिन उन्हें वापसी करने में दो महीने लग गए। वह पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए फाइनल में नहीं खेले, जिसमें उनकी टीम ने जीत हासिल की थी और न ही उन्होंने कोई मुकाबला मार्श कप या शेफील्ड शील्ड क्रिकेट में खेला है। हालाँकि, उन्हें भारत में 17 मार्च से मुंबई में शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 16 सदस्यीय वनडे टीम में चुना गया था।

ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने झाई रिचर्डसन की रिप्लेसमेंट के रूप में तीन वनडे मुकाबले खेल चुके नाथन एलिस को शामिल किया है। उन्हें टी20 क्रिकेट का स्पेशलिस्ट गेंदबाज माना जाता है।

आईपीएल 2023 से भी हो सकते हैं बाहर

झाई रिचर्डसन की चोट अगर गंभीर होती है तो फिर वह आईपीएल 2023 से भी बाहर हो सकते हैं, जिसकी शुरुआत 31 मार्च से होनी है। मुंबई इंडियंस ने इस तेज गेंदबाज को 1.50 करोड़ की धनराशि खर्च करते हुए खरीदा था लेकिन अब शायद उन्हें रिचर्डसन की सेवाएं न मिलें।

Quick Links