"उस्मान ख्वाजा को 100 टेस्ट मैच खेलने वालों की लिस्ट में होना चाहिए" - दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई ओपनर का बड़ा बयान

India v Australia - 4th Test: Day 2
India v Australia - 4th Test: Day 2

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैथ्यू हेडन ने अहमदाबाद टेस्ट में 150 रन का आंकड़ा पूरा करने वाले उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि ख्वाजा को 100 टेस्ट मैच खेलने वालों की श्रेणी में होना चाहिए। चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया काफी मजबूत स्थिति में है और इसका श्रेय ख्वाजा और कैमरन ग्रीन को जाता है। ख्वाजा अभी भी खेल रहे हैं, जबकि ग्रीन 114 रन बनाकर आउट हो गए।

अहमदाबाद टेस्ट के दूसरे दिन लंच के दौरान बातचीत करते हुए, हेडन ने कहा कि ख्वाजा को अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वालों की खिलाड़ियों की लिस्ट में होना चाहिए। पूर्व खिलाड़ी ने बाएं हाथ के बल्लेबाज को दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्क वॉ जैसा बताया।

हेडन ने कहा,

उस्मान ख्वाजा को 100 टेस्ट मैचों की श्रेणी में होना चाहिए। उन्होंने 59 टेस्ट मैच खेले हैं, मुझे लगता है कि वह 40 टेस्ट पीछे हैं, और यह उनकी खराब बॉडी लैंग्वेज के कारण है। वह मार्क वॉ जैसे हैं। वह इतने स्टाइलिश थे कि 'सॉफ्ट' शब्द का आविष्कार किया गया था। वह ख्वाजा की तरह ही बहुत तेज और अच्छे थे।

उस्मान ख्वाजा सॉफ्ट नहीं हैं - मैथ्यू हेडन

हेडन का मानना है कि ख्वाजा सॉफ्ट नहीं हैं। उनके मुताबिक जो बल्लेबाज 300 गेंदें खेल चुका है, वह सॉफ्ट नहीं हो सकता। उन्होंने कहा,

वह इसे इतना आसान बनाते हैं कि जब वह आउट होते हैं तो उनको देखकर लगता है कि वह बहुत सॉफ्ट हैं। मैंने कभी भी एक सेकंड के लिए भी इस पर विश्वास नहीं किया है क्योंकि आप 300 गेंदों तक बल्लेबाजी नहीं कर सकते और सॉफ्ट नहीं हो सकते, वह मेरे अनुसार काफी कठोर हैं।

अहमदाबाद टेस्ट के पहले दिन ख्वाजा ने अपने करियर का 14वां शतक पूरा किया था और दूसरे दिन लंच से पहले 150 रन पूरे किये। खबर लिखे जाने तक चाय के समय तक ऑस्ट्रेलिया ने 409/7 का स्कोर बना लिया था और ख्वाजा 180 रन बनाकर नाबाद थे।

Quick Links