भारत के खिलाफ शुक्रवार, 22 सितम्बर से शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज (IND vs AUS) के पहले मुकाबले से ऑस्ट्रेलिया के दो प्रमुख खिलाड़ी बाहर हो गए हैं। कप्तान पैट कमिंस ने जानकारी दी कि तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) पहले वनडे में चयन के लिए नहीं उपलब्ध होंगे। हालाँकि, उन्होंने उम्मीद जताई है कि ये दोनों सीरीज के शेष मुकाबलों में खेलते नजर आएंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाना है।
स्टार्क एशेज सीरीज के दौरान लगी ग्रोइन की चोट से उबर रहे हैं जबकि मैक्सवेल दक्षिण अफ्रीका से रवाना हो गए हैं और शुक्रवार को स्क्वाड से जुड़ेंगे। ऑलराउंडर खिलाड़ी को टखने में समस्या है। ये दोनों खिलाड़ी हाल ही में संपन्न हुई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी नहीं खेले थे।
कलाई की चोट से उबर चुके कमिंस को उम्मीद है कि वह तीनों मैचों में खेलेंगे जबकि स्टीव स्मिथ भी अपनी कलाई की समस्या से उबर कर वापसी को तैयार हैं।
गुरुवार को पहले वनडे से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में पैट कमिंस ने कहा,
स्टार्क यहां हैं। वह कल खेलना चाहते हैं लेकिन उम्मीद है कि वह सीरीज में बाद में उपलब्ध रहेंगे। कुछ ऐसा ही मैक्सवेल के लिए भी है।
स्टार्क पिछले दो वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं और पिछले दो वर्ल्ड कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने आखिरी वनडे मार्च 2023 में खेला था जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली थी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया नहीं चाहेगा कि आगामी वर्ल्ड कप से पहले वनडे सीरीज में जल्दबाजी का जोखिम लिया जाए।
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
पैट कमिंस (कप्तान), शॉन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लैबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस , डेविड वॉर्नर, एडम ज़म्पा।