बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border-Gavaskar Trophy 2023) में ऑस्ट्रेलियाई क्रिेकेट टीम को चोट की समस्या ने काफी परेशान कर रखा है। खासतौर पर उन्हें तेज गेंदबाजी के विभाग में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सीरीज के तीसरे मैच में पैट कमिंस भी उपलब्ध नहीं रहेंगे, लेकिन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) इंदौर टेस्ट (Indore 3rd Test) मैच में वापसी कर सकते हैं।
मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी आक्रमण बॉलिंग अटैक का एक मुख्य हिस्सा हैं, लेकिन उंगली में लगी चोट के कारण वह पहले दोनों टेस्ट मैचों में खेल नहीं पाए थे। तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के दो सीनियर फास्ट बॉलर्स यानी पैट कमिंस और जोश हेजलवुड उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में अगर मिचेल स्टार्क फिट हो जाते हैं तो निश्चित तौर पर तेज गेंदबाजी आक्रमण का भार उनके कंधों पर ही आ जाएगा।
एक पत्रकार ने ऑस्ट्रेलियाई प्रैक्टिस सेशन का एक छोटा सा क्लिप भी शेयर किया है, जिसमें स्टार्क कैमरन ग्रीन को गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस क्लिप में दिख रहा है कि मिचेल ने राउंड द स्टंप से गेंदबाजी करते हुए ग्रीन को बोल्ड भी कर दिया। यह ऑस्ट्रेलियन टीम के लिए वाकई में एक अच्छा संकेत है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि मिचेल स्टार्क इंदौर टेस्ट मैच खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हुए हैं या नहीं। इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,
"यह (चोट) बिल्कुल ठीक है, यह काफी ठीक है। अब खेलने के लिए भी ठीक है, ताकि टीम में चयन हो सके। यह एक टेस्ट मैच है, इसलिए यह अच्छा होगा। इस चोट को ठीक होने में जितना मैंने सोचा था, उससे ज्यादा वक्त लग गया, लेकिन इसके लिए मैंने काफी धैर्य रखा है, तो यह अभी भी ठीक हो रहा है, लेकिन अब यह काफी ठीक हो चुका है और मैच खेलने के लिए मैं कंफर्टेबल हूं। उम्मीद करता हूं, मैं इस टीम के साथ खेल पाउंगा।"
मिचेल स्टार्क ने आगे कहा,
"मुझे पिछले हफ्ते ही आराम की जरूरत नहीं थी, लेकिन मुझे फिर भी एक अतिरिक्त हफ्ता रिकवरी और तैयारी के लिए मिला। मुझे ऐसा लगता है कि मैं पिछले टेस्ट से पहले शारीरिक और मानसिक दोनों तौर से खेलने के लिए तैयार था।"
नंबर-वन टीम का भारत में हो रहा असली टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया इस वक्त दुनिया की नंबर वन टेस्ट टीम है, और भारत नंबर दो। मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया ने हर टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन उनके लिए सबसे बड़ा चैलेंज भारत में खेलकर भारत को हराना था। बहरहाल, ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बार भारत में सीरीज नहीं जीत पाई, लेकिन ड्रॉ करने का मौका उनके पास अब भी है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कहा,
"यहां अभी भी काफी कुछ बचा है, जिसमें हम अपनी उपलब्धियों के तौर पर हासिल कर सकते हैं। हम अभी तक सीरीज हारे नहीं हैं, तो हमारे पास अब भी सीरीज को ड्रॉ करने का मौका है। यहां आकर खेलना आसान नहीं है, जैसा कि भारत के घरेलू रिकॉर्ड भी बताते हैं। इसके अलावा अगर हम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप की टीम बनकर फिनिश करते हैं, तो हमारे लिए काफी अच्छा रहेगा।"