भारत (India Cricket team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket team) के बीच 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का तीसरा टेस्ट मैच शुरू होगा। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने शुरुआती दो टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई है।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह पक्की करने के मद्देनजर भारतीय टीम तीसरा टेस्ट जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगाएगी। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने तीसरे टेस्ट से पहले रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है।
पूर्व बल्लेबाज का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान रन बनाना जारी रखेंगे। कैफ चाहते हैं कि युवा बल्लेबाजों को रोहित शर्मा से सीखना चाहिए कि टर्न होने वाली पिचों पर किस तरह खेलना है।
कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 'मेरे ख्याल से रोहित शर्मा पर सभी की नजरें रहेंगी। वो बहुत अच्छे फॉर्म में हैं। काफी रन बना रहे हैं। दूसरे टेस्ट में उनका योगदान महत्वपूर्ण था और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से दम दिखाया कि टर्न होती पिच पर किस तरह खेलना है।'
क्रिकेटर से कमेंटेटर बने मोहम्मद कैफ ने आगे कहा, 'भले ही लांग ऑन पर फील्डर था, लेकिन रोहित शर्मा ने गेंद पर आक्रमण किया और फील्डर को मात दी। तो भले ही फील्डर लांग ऑन पर तैनात हो, रोहित ने अपनी क्षमता का समर्थन किया और फील्डर को मात देते हुए छक्का जड़ दिया। रोहित शर्मा ने ऐसा किया और प्रत्येक बढ़ते हुए बल्लेबाज को उनकी फुटेज देखकर समझना चाहिए कि गेंद पर कहां शॉट खेलना है। इसलिए मुझे भरोसा है कि रोहित शर्मा आगामी दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।'
इसके साथ ही टेस्ट सीरीज में अपनी स्पिन से कहर बरपाने वाले रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की भी कैफ ने जमकर तारीफ की। कैफ ने साथ ही बताया कि किस बल्लेबाज का विकेट मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ था।
पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा, 'अगर हम दोनों टेस्ट मैचों की बात करें तो अश्विन का कोटला टेस्ट के तीसरे दिन का स्पेल शानदार था। ट्रैविस हेड ने दूसरे दिन बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन अगले दिन आते ही अश्विन ने उन्हें आउट किया और यहां से मैच पलट गया। तो, हमारे पास ऐसे कई गेंदबाज हैं, जो मैच में बदलाव ला सकते हैं।'