IND vs AUS : नाथन लायन का खास रिकॉर्ड, विकेटों के मामले में मिचेल स्टार्क को छोड़ा पीछे 

India v Australia - 3rd Test: Day 1
India v Australia - 3rd Test: Day 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज नाथन लायन (Nathan Lyon) ने एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया। दोनों ही टीमों के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच बुधवार को इंदौर में शुरू हुआ, जहां इस दिग्गज स्पिन गेंदबाज ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज 500 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर जगह बना ली है।

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में कंगारू स्पिन गेंदबाज ने जैसे ही भारतीय पारी के दौरान रविंद्र जडेजा को चलता किया, इसके साथ ही उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट का 500वां विकेट हासिल किया। इस तरह वो ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिन गेंदबाज रहे शेन वॉर्न के बाद सबसे तेज 500 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने।

नाथन लायन ने ये उपलब्धि 252वीं पारी में हासिल की। इसके साथ ही उन्होंने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए अपने साथी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की 256 पारियों से चार पारियां कम ली और उन्हें पीछे करते हुए ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 500 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बने। शेन वॉर्न ने इस आंकड़े तक पहुंचने में कुल 244 पारियां ली थी।

लायन की बात करें तो इंदौर टेस्ट की पहली पारी खत्म होने के बाद अपने टेस्ट करियर में 118वें टेस्ट मैच में 471 विकेट ले चुके हैं। वहीं वनडे क्रिकेट में उनके नाम 29 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1 विकेट है।

एशिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गैर एशियाई गेंदबाज

इस मैच में कंगारू दिग्गज ने ना केवल इस कीर्तिमान को हासिल किया, बल्कि उन्होंने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए एशियाई पिचों पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गैर एशियाई गेंदबाज भी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में शेन वॉर्न के 127 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे कर दिया। इस मैच में चेतेश्वर पुजारा, रविंद्र जडेजा और केएस भरत के विकेट लेकर उन्होंने एशियाई सरजमीं पर अपने विकेट की संख्या को 129 पहुंचा दिया है।

Quick Links