IND vs AUS 2023: नाथन लियोन और टॉड मर्फी की गेंदबाजी को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने बताया अंतर 

Australia v South Africa - Second Test: Day 4
India vs Australia Nagpur Test (Image - Getty)

IND vs AUS 2023: ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब (Peter Handscomb) ने कहा कि उनके टीम में मौजूद दाएं हाथ के स्पेलिस्ट ऑफ स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) और टॉड मर्फी (Todd Murphy) एक जैसे गेंदबाज हैं लेकिन उनकी गेंदबाजी में अंतर है।

हैंड्सकॉम्ब ने कहा कि लियोन और मर्फी दोनों इस सीरीज में भारत के लिए एक सिरदर्द बन सकते हैं। नागपुर में पहले दिन के खेल के बाद, उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों ऑफ स्पिनर को लेकर कहा,

हां, वो दोनों एक ही तरह की स्पिन गेंदबाजी करते हैं, लेकिन दोनों का तरीका अलग-अलग है। ये बिल्कुल वैसे ही हैं, जैसे जडेजा और अश्विन आपको अलग-अलग तरीके से चैलेंज करते हैं। लियोन और मर्फी भी वैसा करके दिखाएंगे। उन दोनों की अलग-अलग योजना है। वह दोनों पिच के दोनों एंड से एक जैसी फील्ड के साथ एक तरह की गेंदबाजी नहीं करेंगे। वे दोनों अपने-अपने प्लान्स पर डटे रहेंगे। वे एक जैसी गेंदबाजी नहीं करेंगे और उम्मीद है कि इतना अंतर काफी होगा।

ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला दिन बिल्कुल अच्छा नहीं रहा। नागपुर टेस्ट के पहले दिन मेहमान टीम के लिए सिर्फ एक पल अच्छा आया, जब डेब्यू करने वाले उनके ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी ने भारतीय उपकप्तान केएल राहुल का विकेट लिया।

जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया को किया ध्वस्त

हैंड्सकॉम्ब ने जडेजा की घातक गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए कहा,

नागपुर ट्रैक पर जडेजा के खिलाफ रन बनाना काफी मुश्किल हो रहा था। जडेजा वाकई में काफी शानदार गेंदबाजी कर रहे थे। वह बल्लेबाजों को रन बनाने का कोई मौका नहीं दे रहे थे। मुझे उनके खिलाफ रन बनाने में काफी मुश्किलें हो रही थी। वह बिल्कुल भी आसान नहीं था। इंडियन टीम ने एक यूनिट के तौर पर शानदार गेंदबाजी की और बल्लेबाजों को रन बनाने के ज्यादा मौके नहीं दिए।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम नागपुर टेस्ट के पहले दिन रविंद्र जडेजा के आगे बिल्कुल बेबस नजर आई। करीब 6 महीने बाद चोट से वापसी करने वाले रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में ही पांच विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को सिर्फ 177 रनों पर ऑल आउट करने में अहम भूमिका अदा की।

इस काम में रविचंद्रन अश्विन ने बखूबी साथ निभाया और उन्होंने भी तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं, शुरुआती दो विकेट भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और शमी ने अपने-अपने नाम किए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक बना लिया था और नाबाद थे। टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 77 रन था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now