पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ़ का मानना है कि भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का सबसे बड़ा टेस्ट बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में पैट कमिंस (Pat Cummins) के खिलाफ होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से नागपुर में होगा।
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड काफी साधारण है। कोहली ने 10 पारियों में 16.40 की औसत से महज 82 रन बनाये हैं और उन्हें कमिंस ने 5 बार आउट किया है। ऐसे में एक बार फिर विराट पर कमिंस के सामने खुद को साबित करने का दबाव भी होगा। हाल ही में पाकिस्तान में पैट कमिंस ने रिवर्स स्विंग भी हासिल की थी और पाकिस्तानी बल्लेबाजों के विकेट चटकाने का काम किया था।
यूट्यूब चैनल 'कैच बिहाइंड' पर हाल ही में एक वीडियो में राशिद लतीफ ने बताया कि पैट कमिंस को टेस्ट में खतरनाक गेंदबाज क्या बनाता है। उन्होंने कहा,
पैट कमिंस ने कोहली को छह मैचों में पांच बार आउट करके वास्तव में परेशान किया है। हो सकता है कि किसी अन्य बल्लेबाज के खिलाफ उनका इतना दबदबा न हो। जिस तरह से वह गेंद को अंदर ले जाते हैं और फिर उसे दूर ले जाने में कामयाब होते हैं, वह कोहली और बाबर आजम जैसे बल्लेबाजों को परेशान करेंगे। इसलिए यह निश्चित रूप से देखने के लिए एक लड़ाई है और कमिंस एक खतरा होंगे चाहे गेंद नई हो या रिवर्स हो रही हो।
विराट कोहली टेस्ट में भी बड़े स्कोर बनाने का प्रयास करेंगे
विराट कोहली ने पिछले साल टी20 में शतक लगाताकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीन साल के अपने शतकों के सूखे को खत्म किया था। इसके बाद, बांग्लादेश दौरे और फिर श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी शतक बनाये। अब उनकी नजर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बड़ा स्कोर बनाने पर होगी। उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में 2019 में अपना आखिरी शतक बनाया था और तब से लाल गेंद के फॉर्मेट में उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं देखने को मिली है। फैंस को उम्मीद होगी कि टेस्ट में विराट खुद को बेस्ट साबित करते हुए जबरदस्त प्रदर्शन करें और भारत को सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाएं।