पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ (Rashid Latif) का मानना है कि गुरुवार को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border Gavaskar Trophy 2023) के पहले टेस्ट में पैट कमिंस (Pat Cummins) के खिलाफ भारतीय स्टार विराट कोहली (Virat Kohli) की सबसे बड़ी परीक्षा होगी।
टेस्ट मैचों में कोहली के खिलाफ कमिंस का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है, उन्होंने छह मैचों में पांच बार विराट कोहली का विकेट लिया और सिर्फ 82 रन ही दिए हैं।
Caught Behind यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए राशिद लतीफ ने बताया कि टेस्ट फॉर्मेट में क्या चीज पैट कमिंस को एक खतरनाक गेंदबाज बनाती है। उन्होंने कहा,
पैट कमिंस ने 6 मैचों में 5 बार आउट करके विराट कोहली को सच में काफी परेशान किया है। शायद उन्होंने किसी और बल्लेबाज के खिलाफ ऐसा दबदबा नहीं बनाया होगा। जिस तरह से वह गेंद को अंदर की ओर लाते हैं और फिर उसे दूर ले जाते हैं, वो कोहली और बाबर आज़म जैसे बल्लेबाजों को वाकई में काफी परेशान करती है। ऐसे में इन दोनों के बीच होने वाली बैटल देखने लायक होगी और कमिंस एक खतरा को साबित होंगे फिर चाहे गेंद नई हो या रिवर्स कर रही हो।
ऑस्ट्रेलिया के लिए सिराज हो सकते हैं सबसे बड़ा खतरा
पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाड़ी ने मोहम्मद सिराज की भी काफी तारीफ की है। उनका मानना है कि वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों को काफी परेशान कर सकते हैं। उन्होंने कहा,
सिराज ने दिखाया है कि वह कितनी शानदार गेंदबाजी कर सकते हैं, खासतौर पर बाएं हाथ वाले बल्लेबाजों के खिलाफ। ऐसे में वॉर्नर और हेड का विकेट काफी महत्वपूर्ण होगा। जिस तरह से वह आजकल वाइट बॉल गेम्स में गेंदबाजी कर रहे हैं और जैसे बांग्लादेश में गेंदबाजी की थी, उससे लगता है कि भारत के लिए सिराज उतने ही ज्यादा खास गेंदबाज हो सकते हैं, जितने ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस होंगे।