भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिल्ली टेस्ट (IND vs AUS) में बहुत ही आसानी के साथ मात देते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। टीम इंडिया की इस जीत में बाएं हाथ के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का अहम योगदान रहा और वह लगातार दूसरी बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। जडेजा ने अपनी फिरकी से ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को जल्द समेटने के काम किया। मैच के बाद रविंद्र जडेजा ने अपनी गेंदबाजी योजना का खुलासा किया और साथ ही कहा कि इस तरह के विकेट पर उनके खिलाफ स्वीप खेलने अच्छा विकल्प नहीं है।
रविंद्र जडेजा ने दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन बेहद ही घातक गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को एक के बाद एक पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने दूसरी पारी में 42 रन खर्च करते हुए सात विकेट चटकाए। वहीं, पहली पारी में भी तीन विकेट अपने नाम किये थे। बाएं हाथ के स्पिनर ने मैच में 110 रन देकर 10 विकेट लिए और यह टेस्ट मैचों में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन भी है।
रविंद्र जडेजा ने बताई अपनी गेंदबाजी योजना
प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद, रविंद्र जडेजा ने कहा,
मुझे लगता है कि मैं अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठा रहा था। ये विकेट मुझे सूट करते हैं क्योंकि कुछ गेंदें स्पिन होती है और कुछ नीचे रहती हैं। मुझे पता था कि वे स्वीप और रिवर्स स्वीप खेलेंगे, इसलिए मेरा विचार बस इसे सरल और सीधा रखना था। मुझे पता था कि वे रनों की तलाश में थे, इसलिए योजना सिर्फ स्टंप में गेंदबाजी करने की थी। अगर वे गलती करते हैं, तो मेरे पास मौका है। मुझे नहीं लगता कि इस तरह के विकेट पर स्वीप मेरे खिलाफ अच्छा विकल्प है (हँसते हुए)।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में सिर्फ 113 रनों पर ऑलआउट कर दिया और 115 रनों के लक्ष्य को चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को रिटेन कर लिया है।