गुरुवार, 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। चार मैचों की इस सीरीज का पहला मैच नागपुर के वीसीए स्टेडियम में आयोजित होगा। दोनों ही टीमों के साथ क्रिकेट फैंस भी इस सीरीज के शुरू होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इस बीच बुधवार को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पैट कमिंस (Pat Cumins) सीरीज की चमचमाती ट्रॉफी के साथ तस्वीर खिंचवाते नजर आए।
बता दें कि पहले मुकाबले से पूर्व बुधवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेन्स में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की रणनीतियों पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि हमारा पूरा ध्यान सिर्फ मैच पर है। इसके अलावा हम बाकी किसी बातों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। हम हर हाल में यह टेस्ट सीरीज जीतना चाहते हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई पिछली तीन टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने बाजी मारी है। ऐसे में मेजबान टीम अपने इस रिकॉर्ड को कायम रखने का पूरा प्रयास करेगी।
इसके साथ कप्तान रोहित ने प्रेस कांफ्रेंस में शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव को लेकर भी बात की और कहा कि दोनों खिलाड़ी शानदार हैं। गिल जबरदस्त फॉर्म में हैं और सूर्या ने दिखाया है कि वह अपने खेल के दम पर हमें क्या दे सकते हैं लेकिन अभी हमने प्लेइंग XI को लेकर कोई फैसला नहीं किया है। इसके बारे में टीम मैनेजमेंट सोचसमझ कर ही फैसला लेगी।
गौरतबल है कि नागपुर की पिच से भी पर्दा उठ चुका है और स्पिनरों को मदद मिलने की पूरी संभावना है। पिच के दोनों तरफ स्पिनरों का टप्पा पड़ने वाली जगह पर बिल्कुल घास नहीं दिख रही है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो मुकाबलों के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।