नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में अभी तक सबसे बेहतर बल्लेबाज भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नजर आये हैं। मैच से पहले रोहित ने कहा था कि इतना पिच मत देखो, क्रिकेट खेलो। उन्होंने अपनी बात को साबित भी किया और मुश्किल लग रही पिच पर बेहतरीन अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का नौवां शतक जड़ दिया है। मुकाबले के पहले दिन के स्टंप्स तक रोहित अर्धशतक बनाकर नाबाद थे और उन्होंने आज लंच के बाद अपनी पारी को शतक में तब्दील किया। उनकी पारी से भारतीय टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है और टीम ने बढ़त भी प्राप्त कर ली है।
दूसरे दिन भारत ने अपने कुछ बड़े विकेट गंवाए लेकिन रोहित ने धैर्य नहीं खोया और इसका उन्हें फायदा भी हुआ। उन्होंने पारी के 63वें ओवर की चौथी गेंद पर टॉड मर्फी के खिलाफ चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। बतौर कप्तान रोहित का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह पहला टेस्ट शतक है और उन्होंने अपने पहले ही मैच में ऐसा किया। कुछ इसी तरह का कारनामा पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने किया था, जब 2014 में एडिलेड में पहली बार टेस्ट कप्तानी करते हुए, कोहली ने दोनों पारियों में शतक बनाये थे और अपनी कप्तानी का आगाज जबरदस्त तरीके से किया था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने वाले 10वें भारतीय कप्तान बने रोहित शर्मा
नागपुर टेस्ट में शतक लगाते ही रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने वाले 10वें भारतीय कप्तान बने। उनसे पहले नौ कप्तानों ने यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा चार शतक के साथ विराट कोहली टॉप पर हैं। उनके बाद मोहम्मद अज़हरुद्दीन और सुनील गावस्कर हैं, जिन्होंने कप्तान के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो-दो शतक लगाए हैं। एमएस धोनी, सौरव गांगुली, कपिल देव, मंसूर अली खान पटौदी, सचिन तेंदुलकर और अजिंक्य रहाणे एक-एक शतक लगा चुके हैं। अब इस लिस्ट में रोहित का नाम भी जुड़ गया है।