विराट कोहली से मिले सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन सुधीर, साझा की खास तस्वीरें 

Neeraj
सीरीज का तीसरा मैच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जायेगा
सीरीज का तीसरा मैच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जायेगा

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस समय अपनी घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है। सीरीज के पहले मैच में मेहमानों को 5 विकेट से शिकस्त मिली थी। वहीं, दूसरे मैच में कंगारू टीम ने शानदार वापसी करते हुए टीम इंडिया को 10 विकेट से मात दी थी। सीरीज का तीसरा और निर्णयक मुकाबला अब 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जायेगा। इस बीच तीसरे वनडे से पहले सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन सुधीर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ नजर आ रहे हैं।

दरअसल, सुधीर टीम इंडिया के हर मुकाबले के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहते हैं। फिर वो चाहे जहाँ भी खेला जा रहा हो। मैच में वो अपनी बॉडी पर भारतीय झंडे की तरह दिखने वाला पेंट करके आते हैं और सीने के ऊपर मिस यू तेंदुलकर लिखा होता है। जबकि उनके सिर पर भारत देश का नक्शा बना रहता है।

सुधीर अक्सर खिलाड़ियों के साथ फ्लाइट में सफर करते रहते हैं। चेन्नई जाने के लिए दोनों टीमें जिस फ्लाइट में सफर कर रही थी सुधीर भी उसमें मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने विराट कोहली के पास बैठकर कुछ तस्वीरें खिंचवाई और तीसरी तस्वीर में सुधीर के पीछे आरोन फिंच, मिचेल जॉनसन और अजित अगरकर भी दिखाई दे रहे हैं।

Off to Chennai both travelling Virat Kohli  Aaron Finch Mitchell Johnson, & Ajit Agarkar 3rd ODI final match watched india Vs Australia 1:30 pm at M.A Chidambaram international Stadium, Chennai  @imVkohli https://t.co/c7tVZSsNZC

वहीं, अगर बात विराट कोहली की करें तो इस सीरीज के पहले मैच वो सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। हालाँकि, दसरे वनडे में उन्होंने भारतीय पारी को कुछ देर तक संभाले रखा था लेकिन बाद में वो भी 35 गेंदों में 31 रन बनाकर चलते बने थे। ऐसे में तीसरे वनडे में फैंस को विराट कोहली के बल्ले से एक बड़ी पारी की उम्मीद है। गौरतबल है कि सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और दोनों टीमों की कोशिश आखिरी मुकाबले को जीत कर सीरीज अपने नाम करने की होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment