भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही टेस्ट मैच से मैदान में उतरने को तैयार हैं। वह काफी समय बाद भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। इस बीच पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के बल्लेबाजों को बाएं हाथ के जडेजा के खिलाफ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर के मुताबिक जड्डू स्टंप्स पर अटैक करते हैं और इसी वजह से उन्हें हैंडल करना और मुश्किल हो जाता है।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी लाइन-अप में दाएं हाथ के बल्लेबाजों के रूप में मार्नस लैबुशेन और स्टीव स्मिथ मौजूद हैं। स्मिथ ने पिछली बार भारत दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी और सबसे ज्यादा रन बनाये थे।
वॉटसन ने ऑस्ट्रेलियाई दाएं हाथ के बल्लेबाजों को सलाह दी कि वे केवल सर्वाइव करने को न देखें, बल्कि जडेजा के खिलाफ रन भी बनाएं, जिससे बाएं हाथ के स्पिनर को अपनी लय पकड़ने का मौका न मिले।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने वॉटसन के हवाले से कहा,
जब गेंद टर्न कर रही हो और जब न कर रही हो, तब उनका सामना करना काफी अलग होता है। ऐसा लगता है कि जब गेंद टर्न कर रही होती है तो आप एक अलग गेंदबाज का सामना कर रहे होते हैं, क्योंकि वह फ्लैट, तेज और सटीक गेंदबाजी करते हैं। वह हमेशा स्टंप्स को टारगेट करते हैं। एक टर्न होगी या फिर एक स्किड होगी। दाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में ऐसा तरीका ढूंढना जिससे न सिर्फ सर्वाइव करना, बल्कि रन बनाने में सक्षम होना, काफी मुश्किल है।
मैं जडेजा के खिलाफ सीधे बल्ले से खेलता - शेन वॉटसन
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने कहा कि टीम के पास स्मिथ और लैबुशेन के रूप में स्पिन के अच्छे खिलाड़ी हैं, साथ ही बाएं हाथ के कई बल्लेबाजों के होने से भी फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि अगर वह अपने करियर के दिनों में होते तो फिर भारतीय ऑलराउंडर के खिलाफ सीधे बल्ले खेलना पसंद करते। वॉटसन ने कहा,
निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया के पास स्टीव स्मिथ और मार्नस लैबुशेन के साथ स्पिन के कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं। उनके पास कई बाएं हाथ के खिलाड़ी भी हैं, जो गेंद के अंदर आने से जडेजा को थोड़ा और नकार देंगे। अगर मैं अपने करियर के दिनों में होता, तो मैं निश्चित रूप से जडेजा को सीधे बल्ले से खेलता।
आपको बता दें कि 2017 में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया था। उस सीरीज में जडेजा ने बेहद ही घातक गेंदबाजी की थी और 25 विकेट लेते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।