शुभमन गिल की पारी से बहुत प्रभावित हुए पूर्व दिग्‍गज भारतीय कप्‍तान, युवा क्रिकेटर की जमकर की तारीफ

शुभमन गिल ने अहमदाबाद में अपने टेस्‍ट करियर का दूसरा शतक जमाया
शुभमन गिल ने अहमदाबाद में अपने टेस्‍ट करियर का दूसरा शतक जमाया

भारतीय टीम (India cricket team) के युवा बल्‍लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) के खिलाफ बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के चौथे टेस्‍ट की पहली पारी में शतक जमाकर क्रिकेट जगत को प्रभावित किया। गिल ने अहमदाबाद में ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाजों की खबर लेते हुए 235 गेंदों में 12 चौके और एक छक्‍के की मदद से 128 रन बनाए।

गिल ने शतक जमाकर केएल राहुल की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, जिन्‍हें खराब फॉर्म के कारण मौजूदा सीरीज के तीसरे टेस्‍ट से बाहर कर दिया गया था। गिल ने अहमदाबाद की पिच पर जमने का पूरा समय लिया और भारतीय टीम को मुश्किलों से उबारते हुए विशाल स्‍कोर दिलाने में मदद की।

23 साल के गिल को भार‍तीय क्रिकेट का भविष्‍य माना जा रहा है और उन्‍होंने इसे बखूबी साबित भी किया। बता दें कि ऑस्‍ट्रेलिया ने अहमदाबाद टेस्‍ट की पहली पारी में 480 रन बनाए। इसके जवाब में भारत की पहली पारी 571 रन पर ऑलआउट हुई। गिल के अलावा विराट कोहली (186) ने अपने टेस्‍ट शतक का सूखा खत्‍म किया। वहीं अक्षर पटेल (79) ने भी उम्‍दा पारी खेली।

भारतीय टीम के पूर्व दिग्‍गज कप्‍तान सौरव गांगुली को युवा शुभमन गिल की पारी ने काफी प्रभावित किया। गांगुली ने कहा कि गिल इस समय शानदार फॉर्म में हैं और उन्‍होंने अपनी बल्‍लेबाजी से काफी प्रभावित किया। गांगुली ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, 'यह बल्‍लेबाजी के लिए विकेट अच्‍छा है। पिछले तीन मैचों में दोनों टीमों को मुश्किल विकेट मिले। यह सही विकेट है, इसलिए भारत ने अच्‍छी बल्‍लेबाजी की। शुभमन गिल ने बहुत प्रभावित किया। वो शानदार फॉर्म में हैं।'

गांगुली ने क्रिकेट के प्रारूपों के बीच तुलना करते हुए कहा, 'वनडे और टेस्‍ट प्रारूप दोनों अलग हैं। हमें टेस्‍ट क्रिकेट को इस तरह रखने की जरुरत है कि यह महत्‍वपूर्ण है।'

बहरहाल, चौथे टेस्‍ट के बारे में बात करते हुए पूर्व बीसीसीआई अध्‍यक्ष ने अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन की भी जमकर तारीफ की। अश्विन ने अहमदाबाद टेस्‍ट की पहली पारी में 6 विकेट लिए थे। अश्विन के 92 टेस्‍ट में 474 विकेट हो गए हैं। गांगुली ने कहा, 'रविचंद्रन अश्विन क्‍लास गेंदबाज हैं। पाटा पिच पर उन्‍होंने शानदार गेंदबाजी की।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications