भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 2023) के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है, जिसके पहले दो मैचों में मेजबान टीम ने तीन-तीन दिनों में अपने नाम किये। अब बारी तीसरे मैच की है, जो इंदौर में 1 मार्च से शुरू होने वाला है। इस मैच से पहले भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का मानना है कि यह वह ऑस्ट्रेलिया नहीं है, जो पुराने जमाने में हुआ करती थी।
पीटीआई से बातचीत करते हुए तीसरे टेस्ट मैच से पहले सौरव गांगुली ने कहा,
"भारतीय टीम पूरी दुनिया में काफी अच्छी टीम है, लेकिन खासतौर पर अपनी घरेलू कंडीशन्स में काफी खतरनाक टीम बन जाती है, और इन्हें हराना काफी मुश्किल हो जाता है। जब गेंद घुमनी शुरू हो जाए, तो यह टीम किसी भी दूसरी टीम से बेहतर होती है।"
इसके अलावा जब पूर्व भारतीय कप्तान से पूछा गया कि क्या भारत ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस टेस्ट सीरीज में 4-0 से हरा सकता है तो गांगुली ने कहा,
"भारत क्लीन स्वीप कर सकता है, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास वैसी क्वलिटी नहीं है, जैसे पहले हुआ करती थी।"
यह पहले जैसी ऑस्ट्रेलियाई टीम नहीं है - सौरव गांगुली
गांगुली ने आगे कहा,
"मुझे लगता है कि भारत ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हरा सकता है। मुझे नहीं पता कि ऑस्ट्रेलिया उन्हें कैसे रोकेगी। यहां समस्या यह है कि हम हमेशा इस ऑस्ट्रेलियाई टीम की ऑस्ट्रेलिया की पुरानी टीम से तुलना करते रहते हैं, और यह वैसी टीम नहीं है। आपके पास मैथ्यू हेडन, जस्टिन लैंगर, रिकी पोंटिंग, स्टीव वॉ, मार्क वॉ और एडम गिलक्रिस्ट नहीं हैं। आपके पास वैसी क्वालिटी नहीं है।"
"स्टीव स्मिथ एक महान खिलाड़ी हैं। (डेविड) वॉर्नर अच्छे खिलाड़ी हैं, (मार्नस) लैबुशेन अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन उनके लिए भी मुश्किल हालात हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीमों के साथ हम जो गलती करते हैं वह यह है कि हमें लगता है कि वे स्टीव वॉ की ऑस्ट्रेलिया है लेकिन ऐसा नहीं है। अलग-अलग परिस्थितियों में अलग-अलग खिलाड़ियों का अलग-अलग तरह से टेस्ट होता है।"
Edited by Prashant Kumar