भारत दौरे (IND vs AUS) पर आई ऑस्ट्रेलिया टीम ने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है लेकिन स्क्वाड में मौजूद कई प्रमुख खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं। उनमें से एक नाम ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (Cameron Green) का भी है, जो टेस्ट टीम में अहम स्थान रखते हैं। ग्रीन को पिछले साल उंगली में चोट लग गई थी और वह अभी तक उससे पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। इसी वजह से सबके मन में सवाल है कि 9 फरवरी से शुरू होने वाले नागपुर टेस्ट में ग्रीन खेलेंगे या नहीं। मंगलवार को टीम के उपकप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने स्थिति साफ कर दी है और बताया कि कैमरन ग्रीन के पहले टेस्ट में खेलने की संभावना कम है।
इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट को उम्मीद थी कि कैमरन ग्रीन की चोट सही हो जायेगी और अगर वह गेंदबाजी नहीं करेंगे तो उन्हें एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर ही प्लेइंग XI में खिलाया जायेगा लेकिन अब यह भी संभव नहीं दिख रहा है। स्मिथ ने जानकारी दी कि नेट्स में ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अभी तक तेज गेंदबाजों का सामना ही नहीं किया है, इससे साफ पता चलता है कि उनके पहले टेस्ट में खेलने की संभावना बेहद कम है।
गुरुवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टीव स्मिथ ने कैमरन ग्रीन को लेकर बताया,
उन्होंने तेज गेंदबाजों का सामना भी नहीं किया है इसलिए उनके पहला टेस्ट खेलने की संभावना बहुत कम है।
जोश हेजलवुड की चोट हमारे लिए बड़ा नुकसान है - स्टीव स्मिथ
हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी चोटिल हो गए और वह नागपुर टेस्ट में नहीं खेलेंगे। उनके दूसरे टेस्ट में भी खेलने पर संदेह बना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान ने जोश हेजलवुड की चोट को बड़ा नुकसान बताया लेकिन उपलब्ध अन्य तेज गेंदबाजों की तारीफ की। स्मिथ ने कहा,
(जोश) हेजलवुड की चोट हमारे लिए बड़ा नुकसान है, लेकिन लांस (मॉरिस) एक अच्छे गेंदबाज हैं, (स्कॉट) बोलैंड अच्छे रहे हैं। उनकी नेचुरल लेंथ इस तरह की पिचों के अनुकूल होगी। लांस के पास स्पष्ट रूप से हवा में गति है।
आपको बता दें कि कैमरन ग्रीन और जोश हेजलवुड के अलावा तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी चोटिल हैं और वो पहले ही नागपुर टेस्ट से बाहर हो गए थे। ऐसे में तेज गेंदबाजी अटैक का सारा भार अनुभवी तेज गेंदबाज और टीम के कप्तान पैट कमिंस पर होगा।