बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट मुकाबलों (IND vs AUS) में करारी हार झेलने के बाद, तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार किया और भारत को इंदौर में तीसरे दिन के पहले सेशन में ही हराते हुए सीरीज की पहली जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हराया और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी अपना स्थान पक्का किया। जीत के बाद स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने अच्छा प्रदर्शन करने वाले अपने कुछ खिलाड़ियों की तारीफ की। इसके अलावा पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में कप्तानी करने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी।
मैच प्रेजेंटेशन के दौरान स्टीव स्मिथ ने कहा,
मुझे लगता है कि पहले दिन टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करनी पड़ी लेकिन हमारे गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया, विशेषकर कुहनेमन ने। पहली पारी में उस्मान ने बल्ले से काफी अच्छा प्रदर्शन किया और हमने कुछ अच्छी साझेदारियां की। भारत ने आखिरी में वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, हम थोड़ा लड़खड़ा गए। हमें कल कड़ी मेहनत करनी पड़ी, पुजी ने अच्छी पारी खेली। नाथन को अच्छी गेंदबाजी का 8 विकेट के रूप में इनाम मिला लेकिन मुझे लगता है कि सामूहिक रूप से हमारे गेंदबाज वास्तव में अच्छे थे। यह एक संपूर्ण प्रदर्शन था।
मुझे भारत में कप्तानी करना पसंद है - स्टीव स्मिथ
इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को अपने नियमित कप्तान पैट कमिंस के बिना ही उतरना पड़ा, जो अपनी माँ के गंभीर रूप से बीमार होने के कारण सिडनी में हैं। उनकी गैरमौजूदगी में उपकप्तान स्टीव स्मिथ को कप्तानी का मौका मिला और उन्होंने अपनी कप्तानी में सीरीज की पहली जीत भी अपनी टीम को दिलाई।
उन्होंने कहा कि हमारे विचार कमिंस के साथ हैं और मुझे भारत में कप्तानी करना काफी पसंद है, क्योंकि यहाँ की परस्थितियों के बारे में मैं अच्छे से समझता हूँ। स्मिथ ने कहा ,
हम पैटी के बारे में सोच रहे हैं, जो घर वापस चले गए हैं, हमारे विचार उनके साथ हैं। मैंने वास्तव में कप्तानी का आनंद लिया और दुनिया के इस हिस्से में कप्तानी करना पसंद करता हूं क्योंकि मैं परिस्थितियों को वास्तव में अच्छी तरह से समझता हूं। हर गेंद पर कुछ आता है और दुनिया के अन्य हिस्सों से बहुत बहुत अलग, और मैंने इस हफ्ते काफी अच्छा काम किया है।