अहमदाबाद टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान का हुआ खुलासा, पैट कमिंस के वापस लौटने को लेकर आया बड़ा अपडेट 

Australia v West Indies - Second Test: Day 4
Australia v West Indies - Second Test: Day 4

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और अंतिम मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले की शुरुआत 9 मार्च से होगी। इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया की तरफ पुष्टि कर दी गई है कि चौथे टेस्ट मुकाबले में कप्तानी की जिम्मेदारी स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के कन्धों पर ही होगी और नियमित कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने अपनी माँ का स्वास्थ्य गंभीर रूप से खराब होने के कारण वापस नहीं आने का फैसला किया है। इंदौर टेस्ट में भी स्मिथ ने ही ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी और टीम ने उनकी अगुवाई में सीरीज में अपनी पहली जीत भी दर्ज की थी।

पिछले महीने दिल्ली में दूसरे टेस्ट के बाद स्वदेश रवाना हुए कमिंस सिडनी में अपनी मां के साथ ही रहेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की रिपोर्ट के अनुसार कमिंस की मां मारिया स्तन कैंसर से पीड़ित हैं और उन्हें पॉलीएटिव केयर में रखा गया है।

इस तरह पैट कमिंस अब टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। हालाँकि, भारत के खिलाफ 17 मार्च से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का कमान, उन्हें ही सौंपी गई थी लेकिन अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि कमिंस वनडे सीरीज के लिए भारत आएंगे या नहीं।

स्टीव स्मिथ ने अपनी कप्तानी से काफी प्रभावित किया था। उन्होंने खिलाड़ियों का कुशलता से इस्तेमाल किया था, गेंदबाजी और फील्डिंग में अपने बदलाव से भारतीय बल्लेबाजों को किसी भी तरह की लय में नहीं आने दिया था।

मुझे भारत में कप्तानी करना पसंद है - स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ ने पूर्ण रूप से कप्तानी को लेकर कहा था कि उनका समय ख़त्म हो चुका है और यह पैट कमिंस की टीम है। हालाँकि, उन्होंने स्वीकार किया था कि उन्हें भारत में कप्तानी करना काफी रास आता है। उन्होंने वजह बताते हुए कहा था कि वो यहाँ की परस्थितियों से बखूबी वाकिफ हैं और यहाँ हर गेंद एक इवेंट है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment