मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो मैच गंवाकर सीरीज (IND vs AUS) जीतने का मौका भले ही गंवा दिया हो लेकिन इंदौर टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद अब उनकी नजरें सीरीज को ड्रॉ कराने पर हैं। कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने अपनी टीम से भारत में चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ड्रॉ कराने का आग्रह किया क्योंकि यह टीम के लिए 'बड़ी उपलब्धि' होगी।
इंदौर में ऑस्ट्रेलिया ने दमदार वापसी की और भारत को तीन दिनों के अंदर हराकर चौंका दिया। अब दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला अहमदाबाद में 9 मार्च से खेला जाना है। अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम यह मुकाबला जीत लेती है तो वे सीरीज को ड्रॉ कराने में सफल हो जायेंगे। हालाँकि स्मिथ ने स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत में खुद को जीतने का मौका नहीं दिया।
ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से स्टीव स्मिथ ने कहा,
मुझे लगता है कि यह इस टीम या किसी भी दौरा करने वाली टीम के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी, जो यहां भारत आती है और दो टेस्ट मैच जीतने में सफल रहती है। दुर्भाग्य से हम सीरीज में पहले ऐसा नहीं कर पाए और खुद को जीतने का मौका नहीं दे पाए लेकिन यहां सीरीज ड्रॉ कराना सकारात्मक होगा।
पिच को लेकर स्टीव स्मिथ ने कही अहम बात
अहमदाबाद में किस पिच पर मुकाबला खेला जायेगा, इसको लेकर संशय बना हुआ है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि मैच के लिए किस पिच का इस्तेमाल किया जायेगा। स्मिथ ने कहा कि क्यूरेटर ने उन्हें बताया कि मैदान के पूर्वी हिस्से के पास वाली पिच पर खेलने की 60 प्रतिशत संभावना है जिसमें मुख्य रूप से काली मिट्टी है, और किसी अन्य सतह पर खेलने की 40 प्रतिशत संभावना है जिसमें मुख्य रूप से लाल मिट्टी शामिल है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हवाले से स्मिथ से जब पूछा गया कि क्या उन्हें पता है कि कौन सी पिच का इस्तेमाल किया जाएगा, तो उन्होंने कहा कि संक्षिप्त जवाब ना है। दो पिच तैयार हैं।