भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 2023) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। वहीं, तीसरे वनडे मैच से पहले भारतीय अनुभवी स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लैबुशेन (Marnus Labuschagne) चेन्नई में एक-दूसरे से मिले। अश्विन ने इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
मार्नस लैबुशेन के साथ नजर आये अश्विन
चेन्नई में जन्मे अश्विन ने मंगलवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर लैबुशेन के साथ मुलाकात की एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "इस चैंप मार्नस लैबुशेन के साथ क्रिकेट पर बात करते हुए। शानदार चैट और कल के खेल के लिए शुभकामनाएं दोस्त।"
वहीं, लैबुशेन ने भी अश्विन के साथ हुई इस मुलाकत की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की है। उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "अश्विन के साथ क्रिकेट पर बात करके अच्छा लगा।"
आपको बता दें कि अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है, जबकि लैबुशेन हिस्सा हैं। हालांकि, वनडे सीरीज से पहले खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इन दोनों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली थी। लैबुशेन ने जहां भारत के अपने पहले टेस्ट दौरे पर चार मैचों की आठ पारियों में कुल 244 रन बनाए। वहीं भारतीय ऑफ स्पिनर ने इस दौरान शानदार प्रदर्शन करते हुए 25 विकेट झटके थे। अश्विन ने टेस्ट सीरीज के दौरान लैबुशेन को चलता भी किया।
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने वनडे सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं, दूसरे वनडे में कंगारू टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए भारत को 10 विकेट से हराया था। अब चेन्नई में 22 मार्च को दोनों टीमों के बीच निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लेगी।