भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली क्रिकेट (Virat Kohli) के मैदान पर अपनी बल्लेबाजी के द्वारा फैंस का मनोरंजन करने के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा विराट कोहली फैंस के बीच अपने डांस मूव्स को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। उन्हें जब भी डांस करने का मौका मिलता है कोहली इसे करने से चूकते नहीं हैं। शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भी फैंस को कोहली के डांस मूव्स देखने का मौका मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच से हुई। मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला शांत रहा और वो सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भले ही कोहली बल्ले से दर्शकों का मनोरंजन करने में नाकाम रहे लेकिन उन्होंने फील्डिंग के दौरान अपने डांस से सभी का दिल जरूर जीता।
मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी फील्डिंग के लिए अपनी-अपनी जगह ले रहे थे। उसी दौरान स्टेडियम में 'RRR' फिल्म का फेमस सांग नाटो-नाटो बज रहा था। गाने की आवाज़ सुनने के बाद स्लिप पर खड़े कोहली अपने आप को रोक नहीं पाए और नाटो-नाटो स्टेप दोहराने लगे। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान को नाचते देख फैंस भी उन्हें शोर मचाकर चीयर करने लगे।
बता दें कि, 'RRR' फिल्म के इस गाने को हाल ही में ऑस्कर अवार्ड मिला है, जिसकी वजह से यह गाना एक बार फिर से फैंस के बीच चर्चा में है। कमाई के मामले में भी इस फिल्म ने विश्वभर में कई रिकॉर्ड तोड़े थे।
वहीं, इस मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट अपने नाम किये, जिसकी वजह से पूरी कंगारू टीम 35.4 ओवरों में 188 रनों पर ही ऑलआउट गई और भारत को मैच जीतने के लिए 189 रनों का टारगेट मिला, जिसे उन्होंने 40वें ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।