भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। मैच के पहले दिन टीम इंडिया (Indian Cricket Team) अपनी पहली पारी में सिर्फ 109 रन ही बना पाई। भारत के इस खराब प्रदर्शन से फैंस को भी काफी निराशा हुई। इस बीच दूसरे सत्र में विराट कोहली (Virat Kohli) बीच मैदान मे डांस करते हुए नजर आए जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
जवाबी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला विकेट जल्दी खो दिया था लेकिन इसके बाद टीम ने सधी हुई बल्लेबाजी की। जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट खोकर 41 रन पर पहुंच गया था और दबाव टीम इंडिया के गेंदबाजों पर था तो उस दौरान कोहली कुछ अतरंगी डांस स्टेप करते नजर आए। कोहली के डांस मूव्स कैमरे में कैद हो गए और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
आप भी देखें यह वीडियो:
हालाँकि कुछ फैंस को कोहली का यह अंदाज़ पसंद नहीं आया और उन्होंने कमेंट के जरिये अपनी प्रतिक्रियाएं दी। एक फैन ने कमेंट में लिखा, ये भाई साहब की अलग ही क्रिकेट चलती रहती है मैदान पर।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हासिल की 47 रनों की बढ़त
मैच के पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बैटिंग करते हुए मेजबान टीम 33.2 ओवरों में 109 रनों पर ढेर हो गई। कंगारू टीम की ओर से मैथ्यू कुहनेमन सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। उन्होंने 16 रन देकर पांच विकेट झटके।
जवाबी पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा (60) ने मुश्किल पिच पर शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, जिसकी बदौलत दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम ने 4 विकेट खोकर 156 रन बना लिए थे और 47 रनों की लीड हासिल कर ली है।