IND vs AUS : "मैं विराट कोहली से कम से कम एक शतक की उम्मीद करता हूँ"- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले आई बड़ी प्रतिक्रिया 

विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं
विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) शानदार फॉर्म में हैं और इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs AUS) में उनके बल्ले से रन आने की उम्मीद है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि सीरीज में कोहली एक या दो शतक जरूर लगाएंगे।

विराट कोहली तीनों ही फॉर्मेट में अच्छा कर रहे हैं लेकिन वनडे फॉर्मेट में उनका बल्ला कुछ ज्यादा ही बोलता है। पिछले कुछ समय से उन्होंने कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। उनकी पिछली सात वनडे पारियों में नजर डालें तो इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक आये हैं। उन्होंने बांग्लादेश दौरे पर एक और श्रीलंका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में दो शतक बनाये थे।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो टाइमआउट में जाफर ने कहा कि अगर कोहली सीरीज में एक भी शतक नहीं लगा पाते हैं तो यह उनके स्तर के हिसाब से नाकामी होगी। उन्होंने कहा,

मैं कहूंगा कि विराट कोहली के लिए वनडे क्रिकेट में कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। मुझे उम्मीद है कि विराट कोहली इस सीरीज में कम से कम एक शतक बनाएंगे और अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो यह उनके स्तर के आधार पर विफलता हो सकती है। मुझे एक शतक की उम्मीद है, लेकिन वह दो भी बनाने की क्षमता रखते हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना भी पसंद है और जब उनके पास फॉर्म होती है, तो यह लंबे समय तक जारी रहता है। इसलिए, उम्मीद करते हैं कि हमें उनके शतक देखने को मिलेंगे।

विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार वनडे रिकॉर्ड है

विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना काफी रास आता है। इस फॉर्मेट में उन्होंने कंगारू गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 43 वनडे मुकाबलों में 54.81 की बेहतरीन औसत से 2083 रन बनाये हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 96.34 का रहा। वहीं उनके बल्ले से आठ शतक और दस अर्धशतक भी आये हैं।

17 मार्च से शुरू हो रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में देखना होगा कि विराट कोहली का प्रदर्शन कैसा रहता है और उनके बल्ले से कितने शतक आते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications