भारतीय टीम के खिलाफ मैचों की वनडे सीरीज (IND vs AUS) और वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) खेलने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) भारत पहुंच चुकी है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 22 सितम्बर को मोहाली में खेला जायेगा, जिसके लिए कंगारू टीम ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। पैट कमिंस (Pat Cummins) एंड कंपनी बुधवार को ही चंडीगढ़ पहुंच गई थी। एक दिन आराम करने के बाद सभी खिलाड़ियों ने आज मैदान पर जमकर पसीना बहाया। गुरुवार को खिलाड़ियों ने मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में अपने पहले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।वीडियो में स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, कैमरन ग्रीन समेत टीम के अन्य बल्लेबाज घातक बल्लेबाजी करते हुए आक्रामक शॉट्स खेलते दिखे। वहीं कप्तान कमिंस और जोश हेजलवुड भी अच्छी लय और गति के साथ गेंदबाजी करते नजर आये। Cricket.com.au ने ऑस्ट्रेलिया टीम के प्रैक्टिस सेशन का वीडियो इंस्टाग्राम शेयर किया है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,वर्ल्ड कप की यात्रा जारी रखते हुए हमारे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कल भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलेंगे। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि भारत के दौरे पर आने से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था। वहां उन्होंने तीन मैचों की टी20 सीरीज में प्रोटियाज टीम को 3-0 से मात दी थी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी, जिसमें मेहमान टीम को 3-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। हालाँकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम उस दौरे के नतीजे को भूलकर अब भारत के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने की पूरी तैयारी में है।वहीं भारतीय टीम के भी कई खिलाड़ी भी मोहाली पहुंच चुके हैं। इसमें रविंद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। बाकी खिलाड़ी भी जल्द ही पहुंचेंगे।