रोहित शर्मा के आक्रामक खेलने के सन्देश का चेतेश्वर पुजारा ने दिया जबरदस्त जवाब, देखें वायरल वीडियो 

India v Australia - 3rd Test: Day 2
India v Australia - 3rd Test: Day 2

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (IND vs AUS 2023) के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रनों का लक्ष्य दिया। इससे पहले भारतीय टीम की दूसरी पारी महज 163 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स के सामने एक बार फिर भारतीय बल्लेबाज बेबस नजर आए। हालांकि, तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Puajara) डटकर बल्लेबाजी और सबसे अधिक 59 रन बनाए। पुजारा की बल्लेबाजी के दौरान एक लम्हा ऐसा आया जब ड्रेसिंग रूम में बैठे कप्तान रोहित शर्मा नाखुश दिखे।

दरअसल, भारत की दूसरी पारी के 52वें ओवर के आसपास कप्तान रोहित शर्मा, इशान किशन के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दिए। उनके इशारों से ऐसा लग रहा था कि जैसे वो चाहते थे कि पुजारा और अक्षर पटेल केवल डिफेंड करने के बजाय शॉट भी खेलें। इसके बाद किशन कप्तान का मैसेज लेकर पुजारा के पास गए और 55वें ओवर में पुजारा ने अपना गियर बदलते हुए नाथन लायन की गेंद पर एक छक्का जड़ा। यह देखकर रोहित खुश हो गए और ड्रेसिंग रूम में एक बड़ी सी मुस्कान बिखेरते नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पुजारा ने जड़ा शानदार अर्धशतक

भारत की दूसरी पारी की शुरुआत करने आए रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी कुछ खास नहीं कर पाए और 15 के स्कोर पर शुभमन के आउट होने के बाद कप्तान रोहित भी जल्द ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद बैटिंग करने आए चेतेश्वर पुजारा संभलकर खेलते हुए एक छोर पर जमे रहे। जबकि दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। पुजारा ने 142 गेंदों का सामना करते हुए 59 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया। पुजारा शानदार अर्धशतक के बाद नाथन लायन की गेंद पर कैच आउट हुए। हालाँकि, पुजारा की पारी के बावजूद भारतीय टीम सिर्फ 163 रन ही बना पाई थी और ऑस्ट्रेलिया को तीसरे दिन मैच जीतने के लिए 76 रन बनाने होंगे।

Quick Links