भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) वर्तमान समय में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने में व्यस्त हैं जिसमें उनका बल्ला शांत है। सीरीज में उनके खराब प्रदर्शन को लेकर काफी चर्चा हो रही है। इस बीच तीसरे टेस्ट के शुरू होने से पहले राहुल ने अपनी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) के साथ रविवार सुबह महाकाल के दर्शन किये, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि राहुल के खराब फॉर्म की वजह से कई पूर्व दिग्गज और फैंस उन्हें टीम से बाहर किये जाने के समर्थन में हैं। फैंस का मानना है कि राहुल की जगह शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए। हालाँकि, राहुल को हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा का पूरा साथ मिला है। टीम मैनेजमेंट उन्हें पूरा सपोर्ट कर रहा है। सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए भी उनको स्क्वाड में जगह मिली है।
सलामी बल्लेबाज राहुल ने हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी के साथ शादी रचाई थी। तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया इंदौर पहुंच चुकी है और इस बीच राहुल-अथिया ने उज्जैन जाकर महाकाल के दर्शन किये। दोनों करीब सुबह 4 बजे मंदिर पहुंचे, भस्म आरती संपन्न होने के बाद राहुल-अथिया लाइन में लगकर गर्भगृह पहुंचे। यहां करीब 10 मिनट तक पूजन-अर्चना करने के बाद भगवान का आशीर्वाद लिया। इस दौरान अथिया बेहद सादगी पूर्ण तरीके से साड़ी में नजर आईं, वहीं राहुल धोती पहनकर दर्शन करने पहुंचे थे।
1 मार्च से खेला जाएगा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसर टेस्ट 1 से 5 मार्च के बीच के इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना है। मेजबान टीम चार मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है। नागपुर टेस्ट में भारत ने मेहमानों को एक पारी और 132 रनों से मात दी थी, जबकि दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया ने 6 विकेटों से जीत दर्ज की थी। सीरीज के अंतिम दो मुकाबलों में भी भारतीय टीम अपने इस शानदार प्रदर्शन को जारी रखने का प्रयास करेगी।