भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 2023) के बीच वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक आज (22 मार्च) मुकाबला चेन्नई के एम ए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब भारतीय बल्लेबाज भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। 270 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार शुरुआत दिलाई।
इस दौरान रोहित (30) ने छोटी मगर धमाकेदार पारी खेली। रोहित ने इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को निशाने पर लिया और जमकर धुनाई की। वहीं, रोहित शर्मा ने स्टार्क की गेंद पर एक ऐसा जबरदस्त छक्का लगाया कि सब देखते रह गए। अब उनके इस शानदार छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रोहित शर्मा ने स्टार्क की गेंद पर जड़ा जोरदार छक्का
दरअसल, भारतीय पारी के सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने मिचेल स्टार्क की गेंद पर कवर के ऊपर से शानदार शॉट लगाया। स्टार्क की गेंद रोहित के बल्ले से लगकर तेज रफ्तार में सीधे बाउंड्री के पार चली गई। यह छक्का इतना जोरदार था कि सब देखते रह गए। हिटमैन के इस शॉट को देख स्टेडियम में दर्शक झूम उठे। वहीं, रोहित के इस शानदार शॉट की कमेंटेटर्स ने भी जमकर तारीफ की। रोहित का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। जिसपर क्रिकेट फैंस रोहित की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन भारतीय गेंदबाजों का सामना करते हुए कंगारू टीम 49 ओवर में ही 269 रन पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने सर्वाधिक 47 रनों की पारी खेली। वहीं, भारत की ओर से हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट चटकाए। जबकि मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किये।