IND vs AUS : सीरीज जीतने के बाद रोहित शर्मा ने खुद नहीं ली ट्रॉफी, केएल राहुल को किया आगे, देखें दिल जीतने वाला वीडियो 

Neeraj
Photo Courtesy: BCCI Twitter Snapshots
Photo Courtesy: BCCI Twitter Snapshots

बुधवार (27 सितम्बर) को भारत को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के हाथों 3 मैचों की सीरीज के आखिरी वनडे मैच में 66 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 352 रन बनाये थे। जवाबी पारी में पूरी भारतीय टीम 49.4 ओवर में 286 रनों पर सिमट गई। भले ही भारत ने मैच गंवा दिया लेकिन सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया।

टीम इंडिया ने पहले वनडे में 5 विकेट से जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरे मैच में 99 रनों से बाजी मारी थी। तीसरे मैच के दौरान प्रेजेंटेशन खत्म होने के बाद टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ट्रॉफी खुद नहीं ली और केएल राहुल (KL Rahul) को बुलाकर उन्हें ट्रॉफी कलेक्ट करने को कहा।

बता दें कि टीम इंडिया ने पहले दोनों मैच केएल राहुल की ही अगुवाई में जीते थे। सीरीज के पहले दो मैचों में कप्तान रोहित शर्मा समेत टीम के कई अन्य प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। ऐसे में जब बुधवार को ट्रॉफी पकड़ने की बारी आई तो हिटमैन ने अनुभवी बल्लेबाज राहुल को आगे करके सभी फैंस का दिल जीत लिया। रोहित खुद भी जानते थे कि इस ट्रॉफी के असली हकदार राहुल हैं।

इसका वीडियो भी बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि केएल राहुल ट्रॉफी लेने के बाद रोहित को उसे पकड़ने के लिए कहते हैं, लेकिन हिटमैन मना कर देते हैं और साइड में खड़े होकर फोटो खिंचवाते हैं।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गए यह वनडे सीरीज वर्ल्ड कप से पहले की आखिरी सीरीज थी। अब बाकी टीमों की तरह ये दोनों टीमें भी मेगा टूर्नामेंट की तैयारी में जुट जाएँगी। टूर्नामेंट की शुरुआत इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच से होगी, जो कि 5 अक्टूबर को खेला जायेगा। तमाम क्रिकेट फैंस को मेगा इवेंट के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now