3 Big Mistakes By Team India : भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया ने दुबई में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया। पहले बैटिंग करते हुए कंगारू टीम 49.3 ओवर में 264 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में भारत ने इस टारगेट को बेहद आसानी के साथ 48.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में जीत तो हासिल की लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम से कुछ बड़ी गलतियां भी हुईं।
हम आपको बताते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने कौन-कौन सी तीन बड़ी गलतियां की।
3.रोहित शर्मा की डिफेंसिव कप्तानी
भारत ने भले ही इस मुकाबले में जीत हासिल की लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने काफी डिफेंसिंव कप्तानी की। जब ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिर रहे थे, तब भी कप्तान रोहित ने आक्रामक फील्ड सेट नहीं लगाया। उन्होंने स्लिप में खिलाड़ी नहीं तैनात कर रखे थे। अगर स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल ने खराब शॉट नहीं खेला होता तो फिर कंगारू टीम 300 रन भी बना सकती थी। ऐसे में रोहित शर्मा को अपनी कप्तानी में थोड़ी और आक्रामकता लानी होगी।
2.ओपनर्स का फ्लॉप होना
भारतीय टीम के लिए इस मैच में दोनों ही सलामी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। अगर विराट कोहली उस समय श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर वो साझेदारी ना करते तो फिर टीम इंडिया यह मुकाबला गंवा देती। शुभमन गिल बड़े मैच में सिर्फ 8 रन ही बना सके और कप्तान रोहित शर्मा भी 28 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। अगर टीम इंडिया को फाइनल मुकाबला जीतना है तो फिर सलामी बल्लेबाजों को बड़ी पारियां खेलनी ही होंगी। हर बार विराट कोहली टीम को हार से नहीं बचा सकते हैं।
1.खराब फील्डिंग
टीम इंडिया की फील्डिंग एक बार फिर से उतनी अच्छी नहीं रही। मोहम्मद शमी से दो कैच ड्रॉप हुए। उन्होंने अपनी ही गेंद पर यह कैच ड्रॉप किए। पहले ही ओवर में ट्रेविस हेड को आउट करने का उनके पास अच्छा मौका था लेकिन वो कैच नहीं लपक पाए। भारतीय गेंदबाजों की फील्डिंग काफी खराब रही है। इस चीज को फाइनल मुकाबले से पहले ठीक करना होगा।