India Storm Into Champions Trophy Final : भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया ने दुबई में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 49.3 ओवर में 264 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने इस टारगेट को 48.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारतीय टीम के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 84 रनों की पारी खेली। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज कूपर कोनोली बिना खाता खोले ही आउट हो गए। ट्रेविस हेड ने 33 गेंद पर 39 रनों की पारी खेली। इसके बाद स्टीव स्मिथ ने काफी संभलकर बल्लेबाजी की और मार्नस लैबुशेन के साथ मिलकर पारी को संभाला। लैबुशेन ने 29 और स्टीव स्मिथ ने 96 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 73 रनों की पारी खेली। इसके बाद एलेक्स कैरी ने 57 गेंद पर 61 रनों की पारी खेल ऑस्ट्रेलिया को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
विराट कोहली ने जबरदस्त पारी खेल टीम इंडिया को दिलाई जीत
टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। शुभमन गिल सिर्फ 8 रन बनाकर ही आउट हो गए। वहीं कप्तान रोहित शर्मा 29 गेंद पर 28 रन ही बना सके। इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन साझेदारी कर पारी को संभाल लिया। अय्यर ने 62 गेंद पर 45 रनों की पारी खेली। जबकि विराट कोहली ने 98 गेंद पर 5 चौके की मदद से 84 रन बनाए। केएल राहुल ने भी शानदार बैटिंग करते हुए 34 गेंद पर नाबाद 42 रन बनाए और टीम को जीत दिला दी। भारतीय टीम ने इस तरह एक और बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर है।