IND vs AUS: 3 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं, टॉप पर धाकड़ खिलाड़ी मौजूद

India v Australia - T20I Series: Game 4
अक्षर पटेल ने भी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को जमकर छकाया है

Top 3 indian bowlers most T20I wickets against australia: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के दूसरे राउंड का भी समापन होने वाला है, जहां 8 टीमों के बीच टॉप 4 की जंग चल रही है। इसमें सोमवार, 24 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना होने जा रहा है। मौजूदा समय की इन दो बेहतरीन टीमों के बीच सुपर 8 के ग्रुप 1 के तहत मैच खेला जाना है, जो सेमीफाइनल के लिहाज से काफी अहम है।

Ad

सेमीफाइनल के लिए अहम होने जा रहे इस मैच में कई बड़े नामों पर सबकी नजर होगी। अब तक ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच कड़ा मुकाबला रहा है, जिसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है। इनके बीच 31 टी20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं, जिसमें भारत ने 19 और ऑस्ट्रेलिया ने 11 मैच जीते हैं। दोनों ही टीमों की जंग में कुछ गेंदबाजों का खूब कमाल देखने को मिला है।

Ad

इस आर्टिकल में हम आपको भारत के उन 3 गेंदबाजों के बारे में बताते हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं।

इन 3 गेंदबाजों ने भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा T20I विकेट झटके हैं

3. रविचंद्रन अश्विन (10 विकेट)

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर अश्विन अब भले ही टी20 इंटरनेशनल का हिस्सा ना हों लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2012 से लेकर 2016 तक 9 टी20 इंटरनेशनल मैच में 10 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8.43 का रहा है।

2. अक्षर पटेल (14 विकेट)

टीम इंडिया में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा के बीच ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने अच्छी जगह बना ली है। धीरे-धीरे भारतीय क्रिकेट टीम में अपने प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित कर रहे अक्षर का टी20 फॉर्मेट में जलवा देखने को मिला है। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कंगारू बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है। अक्षर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में 8 मैच में 6.23 के इकॉनमी रेट से 14 विकेट हासिल किए हैं।

1. जसप्रीत बुमराह (16 विकेट)

जसप्रीत बुमराह लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं
जसप्रीत बुमराह लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं

वर्ल्ड क्रिकेट में जब तेज गेंदबाजों की बात होती है, तो मौजूदा वक्त में टीम इंडिया के जसप्रीत बुमराह का कद अलग ही बन गया है। यॉर्कर किंग बुमराह ने अपनी विकेट लेने की क्षमता से तीनों ही फॉर्मेट में अपना खास नाम बना लिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं। बुमराह ने 13 मैच में 16 विकेट हासिल किए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications