T20 World Cup 2024 India vs Australia St Lucia weather: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 के मुकाबले खेले जा रहे हैं और दोनों ग्रुप में शामिल टीम के बीच सेमीफाइनल में स्थान पक्का करने की होड़ लगी हुई है। इसी कड़ी में 24 जून को खेला जाने वाला भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला भी काफी अहम है, जो दोनों ही टीम के लिए सेमीफाइनल के लिहाज से काफी जरूरी है। हालांकि, सेंट लूसिया में होने वाले इस मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है और वहां पिछले कुछ दिनों से तेज हवाएं और बारिश जारी है। मुकाबले के दिन भी सुबह लगभग 51% बारिश की संभव है। ऐसे में अगर मैच रद्द हुआ तो फिर ग्रुप 1 में सेमीफानल का समीकरण दिलचस्प हो जाएगा।
बारिश होने की स्थिति में क्या है नियम?
सुपर 8 राउंड में भी बारिश के लिए रिज़र्व डे का कोई प्रावधान नहीं है। ऐसे में नतीजा तभी निकलेगा जब दोनों टीमें अपनी-अपनी पारी में कम से कम 5-5 ओवर खेल लेंगी। अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर मुकाबले को रद्द कर दिया जाएगा और 1-1 अंक बांट दिया जाएगा।
मुकाबले के रद्द होने से ऑस्ट्रेलिया को होगा नुकसान
सेंट लूसिया में अगर बारिश ने कहर बरपाया तो फिर मुकाबले के रद्द होने की स्थिति में 1-1 अंक मिलने से भारत के 5 अंक हो जाएंगे और वह सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लेगा लेकिन ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों को झटका लगेगा, क्योंकि उसके 3 अंक ही होंगे। ऐसी स्थिति में अफगानिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ जीत मिलने पर सीधे सेमीफाइनल में एंट्री मिल जाएगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम को अगले राउंड में जाने के लिए बांग्लादेश की जीत की दुआ करनी होगी।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमीफाइनल का रास्ता इसलिए मुश्किल हो गया, क्योंकि उसे अपने दूसरे सुपर 8 मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ 21 रन से हार झेलनी पड़ी। अगर मिचेल मार्श के नेतृत्व वाली टीम मुकाबले को जीत लेती तो वह सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेती लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 148/6 का स्कोर बनाया था, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे ओवर खेले बिना ही 127 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई।