India vs Australia Head-to-Head Records and Stats: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 51वां मैच सुपर 8 के ग्रुप 1 में शामिल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 24 जून को खेला जाएगा। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिहाज से इस मुकाबले की अहमियत काफी ज्यादा है। भारत 2 जीत के साथ अपने ग्रुप में टॉप पर है लेकिन अगले चरण में उसकी जगह पक्की नहीं हुई है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की अफगानिस्तान के खिलाफ हार से आगे की राह मुश्किल हो गई है और उसे हार हाल में भारत को हराना ही होगा। हालांकि, भारतीय टीम को हराना कंगारुओं के लिए आसान नहीं होगा, क्योंकि क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया का पलड़ा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारी है।
टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने बना रखी है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बढ़त
टूर्नामेंट के इतिहास में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच करीबी मुकाबले कम हुए हैं और ज्यादातर मैचों में विजेता ने बड़ी जीत दर्ज की है। इन दोनों टीमों के बीच 2007 से लेकर अब टी20 वर्ल्ड कप में 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 3 में टीम इंडिया ने बाजी मारी है, जबकि 2 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। इनके बीच सबसे पहला मुकाबला 2007 के उद्धघाटन संस्करण में हुआ था, जिसमें भारत ने 15 रन से जीत दर्ज की थी। वहीं, 2010 और 2012 में ऑस्ट्रेलिया ने क्रमशः 49 और 9 विकेट से जीत दर्ज की थी, जबकि भारतीय टीम ने 2014 में 73 रन और 2016 में 6 विकेट से जीत हासिल की थी।
टी20 अंतरराष्ट्रीय में अगर रिकॉर्ड की बात करें तो यहां भी भारत का ही पलड़ा भारी नजर आ रहा है। अभी तक हुए 31 मैचों में 19 बार भारत ने जीत का स्वाद चखा है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 11 मैचों में बाजी मारी है। वहीं, 1 मुकाबला बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ था।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा विराट कोहली ने किया है। कोहली ने 22 मैचों में 794 रन बनाए हैं और इस दौरान 8 अर्धशतक भी जड़े हैं। वहीं, सबसे ज्यादा 16 विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं।