टीम इंडिया सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगी? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार से बढ़ेगी टेंशन; जानिये पूरा समीकरण

Photo Courtesy : BCCI & Afghanistan Cricket Board Twitter
Photo Courtesy : BCCI & Afghanistan Cricket Board Twitter

Team India Semifinal Qualification Scenarios T20 World Cup 2024: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप अब अपने आखिरी चरण में हैं। सुपर 8 में अब केवल 4 ही मुकाबले बाकी रह गए है और उसके बाद 2 सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले का आयोजन होगा। सुपर 8 में हर एक दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे है। ग्रुप 1 में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया (AFG vs AUS) को मात देते हुए सेमीफाइनल दौड़ रोमांचक बना दी है। ग्रुप 1 में शामिल भारतीय टीम भी 2 जीत के साथ अभी भी अंतिम चार में नहीं पहुंची है। ऐसे में अपने अगले मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत से टीम इंडिया सीधा सेमीफाइनल में एंट्री कर लेगी। यदि टीम इंडिया को हार मिली तो कई समीकरण के साथ कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन बढ़ जाएगी।

टीम इंडिया सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगी?

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल जीत चाहिए जिसके बाद उनके अपने ग्रुप में 3 जीत और 6 अंक हो जायेंगे और वह टॉप करते हुए अंतिम चार में जगह बना लेंगे। अगर ऑस्ट्रेलिया कम मार्जिन से मुकाबला जीतती है तो भी भारतीय टीम नेट रन रेट के हिसाब से सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लेगी। अगर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला रद्द होता है तो भी टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

ऑस्ट्रेलियाई टीम की बड़ी जीत से बढ़ेगी भारतीय टीम की टेंशन

भारत अपना आखिरी मैच अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार जाती है और अफगानिस्तान अपना अंतिम मुकाबला बांग्लादेश से जीत जाती है, तो तीनों टीम के पास 4-4 अंक होंगे लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 41 या उससे ज्यादा रन से टीम इंडिया को मात दे दी और दूसरी तरफ अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 83 या उससे अधिक रन से हरा दिया तो टीम इंडिया टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

हालांकि ग्रुप 1 में से सेमीफाइनल में जाने के सबसे ज्यादा चांस टीम इंडिया के ही लग रहे हैं लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने अफगानिस्तान टीम से मिली हार के बाद यह साफ कर दिया है कि उन्हें सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए भारत जैसी मजबूत टीम को हराना ही होगा और ये एक बेहतरीन मौका रहेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now