IND vs AUS: अफगानिस्तान टीम ने इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहली बार इंटरनेशनल लेवल पर हराया है। इस हार के बाद कंगारू टीम का टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) जीतने का सपना लगभग टूट चुका है। हालांकि उनके पास टीम इंडिया को हराकर अंतिम चार में जगह बनाने का मौका रहेगा लेकिन दूसरी तरफ भारतीय टीम भी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार का बदला लेने का इंतजार कर रही होगी। यदि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो जाएगी क्योंकि दूसरी तरफ अफगानिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला जीतना होगा।
ऑस्ट्रेलिया कैसे पहुंचेगी सेमीफाइनल में
सुपर 8 के अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को मात देकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी है। अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 रनों की शानदार जीत हासिल की है। इस हार के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम की सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदों को झटका लगा है।
ऑस्ट्रेलिया अपना आखिरी सुपर 8 का मुकाबला भारतीय टीम के खिलाफ खेलेगी यदि उस मैच में कंगारू टीम को हार मिलती है तो उनका सफ़र लगभग खत्म हो जायेगा और उनकी किस्मत का फैसला बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान मुकाबले से होगा। इसलिए ऑस्ट्रेलिया को सबसे पहले टीम इंडिया को मात देनी होगी और फिर उम्मीद करनी होगी कि बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान टीम को हार मिले या फिर कम मार्जिन से अफगानिस्तान जीते। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट अभी भी अफगानिस्तान से बेहतर है।
यदि ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान दोनों अपना आखिरी मुकाबला हार जाते हैं और बांग्लादेश का नेट रन रेट इन दोनों टीमों से अच्छा रहा तो भारत और बांग्लादेश दोनों सेमीफाइनल में चली जाएँगी। सुपर 8 में दोनों ग्रुप के बीच जबरदस्त रोमांच पैदा हो गया है। कोई भी टीम अभी टूर्नामेंट से बाहर नहीं है और न ही किसी टीम का टिकट अभी पूरी तरफ अंतिम चार के लिए पक्का हुआ है। ऐसे में आगामी 4 मैच टी20 वर्ल्ड कप के रोमांच से भरपूर होंगे।
बता दें कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सोमवार, 24 जून को मुकाबला खेला जायेगा तो भारतीय समयानुसार 25 जून की सुबह अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच टूर्नामेंट का सबसे अहम मुकाबला खेला जायेगा।