T20 World Cup 2024 India vs Australia: यूएसए और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जा रहा टी20 वर्ल्ड कप का नौवां संस्करण बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है और अब सुपर 8 का हर एक मुकाबला सेमीफाइनल में स्थान पक्का करने के लिहाज से काफी अहम होने वाला है। सुपर 8 के ग्रुप 1 में अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की हार से समीकरण रोचक हो गए हैं। अब 24 जून को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला काफी अहम हो गया है। भारत जीत से सीधे सेमीफाइनल में जगह बनाएगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया का हार से सफर समाप्त हो जाएगा।
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। लेकिन भारत का प्रदर्शन भी अभी तक लाजवाब रहा है। टीम इंडिया ने पहले ग्रुप स्टेज में धमाल किया और अब सुपर 8 में भी अच्छा कर रही है। इस दौरान कुछ खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं और वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं।
ये 3 भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल बन सकते हैं
3. कुलदीप यादव
मौजूदा वर्ल्ड कप में ग्रुप मैचों के दौरान बाहर बैठने वाले कुलदीप यादव की सुपर 8 की शुरुआत होते ही टीम इंडिया की प्लेइंग XI में एंट्री हुई और उन्होंने अपने चयन को अभी तक पूरी तरह जायज ठहराया है। बीच के ओवरों में कुलदीप को खेलने में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए और कुछ ऐसा ही हाल ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों का भी हो सकता है। कुलदीप ने 2 मैचों में 5 विकेट झटके हैं और काफी घातक साबित हो रहे हैं। ऐसे में वह ऑस्ट्रेलिया के रास्ते का एक बड़ा कांटा बन सकते हैं।
2. विराट कोहली
दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी तक ज्यादा नहीं चला है लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ वह काफी अच्छी लय में नजर आ रहे थे और उन्होंने कुछ जबरदस्त छक्के भी लगाए। कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना हमेशा रास आता है और उनका रिकॉर्ड भी काफी शानदार है। सेंट लूसिया का मैदान बल्लेबाजों के लिए बेहतरीन है, जो कोहली को भी काफी रास आ सकता है। अगर वह जम गए तो फिर ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी परेशानी बन सकते हैं।
1. हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या का मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में जबरदस्त प्रदर्शन रहा है। उन्होंने शुरूआती मैचों में गेंदबाजी में अच्छा किया। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ बल्ले से भी ताबड़तोड़ अंदाज में नाबाद अर्धशतक बनाया। हार्दिक जबरदस्त लय में नजर आ रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंद और बल्ले से अहम भूमिका निभा सकते हैं।