#2 उस्मान ख़्वाजा
श्रीलंका के खिलाफ 11 जनवरी 2013 को अपना वनडे डेब्यू करने वाले सलामी बल्लेबाज उस्मान ख़्वाजा भारत दौरे में सबसे सफल ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज साबित हुए हैं।
उस्मान ख़्वाजा ने हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वोच्च स्कोर बनाया था उन्होंने 76 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेली। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने दूसरे और तीसरे वनडे मैच में क्रमशः 38 और 104 रन बनाए। वहीं इस सीरीज में उस्मान ख़्वाजा ने अपना पहला वनडे शतक लगाया है। सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में उस्मान ख्वाजा दूसरे स्थान पर हैं।
पाकिस्तान में जन्मे उस्मान ख़्वाजा को ऑस्ट्रेलिया की ओर से 24 वनडे मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 81 के स्ट्राइक रेट और 36 की औसत से 775 रन बनाए हैं। इस दौरान उस्मान ख़्वाजा ने एक शतक भी लगाया है।